Ameesha Basera: डीडीहाट की अमीषा बनी फेमिना मिस इंडिया उत्तराखंड
बताते चलें कि पेशे से एक साफ्टवेयर इंजीनियर फेमिना वर्तमान में आस्ट्रेलिया में नौकरी करती है। वर्तमान में उनका परिवार देहरादून के बल्लूपुर में रहता है।
(Ameesha Basera)
यह भी पढ़ें- मिस इंडिया सुपर मॉडल 2021 सौंदर्य प्रतियोगिता फिनाले में उत्तराखंड से उपासना बिष्ट दूसरे स्थान पर
बता दें कि फेमिना मिस इंडिया उत्तराखंड बनने का मुकाम हासिल करने वाली अमीषा ने अपनी हाई स्कूल तक की शिक्षा ब्राइटलैंड स्कूल से जबकि इंटर की पढ़ाई दून इंटरनेशनल स्कूल से की है। तदोपरांत अमीषा ने सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई 2 साल इंफाल, मणिपुर और 2 साल यूनिवर्सिटी ऑफ क्वींसलैंड, ब्रिसबेन से पूरी की। बताते चलें कि उनके पिता वरिष्ठ फिजीशियन, डॉ हरीश बसेड़ा दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डायलिसिस यूनिट के हेड के रूप में तैनात हैं। जबकि उनकी मां डॉ तरुणा बसेड़ा एसआरएचयू जौलीग्रांट में उप प्राचार्य एवं फार्मोकोलॉजी विभाग की एचओडी हैं। आपको बता दें कि बीते वर्ष टी 20 विश्व कप के दौरान अमीषा की एक तस्वीर मशहूर भारतीय क्रिकेटर एवं पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हुई थी।
(Ameesha Basera)
यह भी पढ़ें- दिल्ली में आयोजित स्टार मिस उतराखंड टीन इंडिया का खिताब मानविका ने किया अपने नाम