Amit Kishore Thapliyal PCS : उत्तरकाशी के अमित किशोर ने पीसीएस परीक्षा में मारी बाजी, सहायक निदेशक कारखाना पद किया हासिल, बढ़ाया परिजनों का मान….
Amit Kishore Thapliyal PCS: उत्तराखंड के होनहार युवाओं की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। यहां के होनहार प्रतिभाशाली युवाओं ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन के जरिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है खासकर पीसीएस जैसी चुनौतीपूर्ण परीक्षाओं में भी युवाओं ने सफलता के झंडे गाड़े हैं। जो वाकई में सरहाना के काबिल है। इसी बीच उत्तरकाशी जिले के अमित किशोर थपलियाल ने पीसीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर सहायक निदेशक कारखाना पद हासिल किया है । जो पूरे प्रदेश के लिए बेहद गर्व की बात है। इतना ही नहीं बल्कि ऐसे युवा आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत बनते हैं जो उन्हें भी उच्च लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।
यह भी पढ़ें- पिथौरागढ़ के कार्की परिवार को बधाई, दोनों बेटों ने उत्तीर्ण की PCS परीक्षा एक साथ बने अफसर
Amit Kishore Thapliyal Uttarkashi बता दें उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड़ क्षेत्र के पीपलमंडी के निवासी अमित किशोर थपलियाल ने पीसीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर सहायक निदेशक कारखाना का उच्च पद हासिल किया है। अमित किशोर की प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चिन्यालीसौड़ से हुई है। जबकि उन्होंने उत्तरप्रदेश के मेरठ से बीटेक की डिग्री हासिल की है। वर्तमान में अमित किशोर थपलियाल कर एवं राजस्व निरीक्षक शहरी विकास से ट्रेनिंग ले रहे हैं। बताते चलें अमित किशोर के पिता विनोद थपलियाल कॉपरेटिव सचिव है जबकि अमित की माता एएनएम पद से सेवानिवृत्त हैं। अमित ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता समेत समस्त गुरुजनों को दिया है। इसके साथ ही अमित ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खास संदेश दिया है कि परिश्रम ही सफलता की कुंजी है उन्होंने कहा कि जो भी सच्चे मन से मेहनत करता है उसकी मेहनत कभी व्यर्थ नहीं जाती। अमित की इस विशेष सफलता के बाद से उन्हें बधाई देने वालों का लगातार तांता लगा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
यह भी पढ़ें- नैनीताल: गरिमा ने बैंक की नौकरी छोड़ की PCS की तैयारी 16वीं रैंक हासिल कर बनी असिस्टेंट कमिश्नर