नैनीताल: गरिमा ने बैंक की नौकरी छोड़ की PCS की तैयारी 16वीं रैंक हासिल कर बनी असिस्टेंट कमिश्नर
By
Garima upadhyay PCS uttarakhand : बैंक की नौकरी छोड़ गरिमा उपाध्याय ने की पीसीएस की तैयारी, पीसीएस परीक्षा में हासिल की 16वीं रैंक, असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर हुई चयनित….
Garima upadhyay PCS uttarakhand: उत्तराखंड की होनहार बेटियां आज खेल, राजनीति, शिक्षा के क्षेत्र में तो बेटों की तरह बढ़-चढ़कर हिस्सा ले ही रही हैं लेकिन इसके साथ ही वो हर क्षेत्र में अपनी चमक बिखरने का भी साहस रखती है। प्रदेश की प्रतिभावान बेटियां पीसीएस जैसी कठिन परीक्षाओं को उत्तीर्ण कर उच्च पदों पर तैनात हो रही है जो पूरे प्रदेश के लिए बेहद गर्व की बात है। यहां की बेटियां प्रतियोगी परीक्षाओं और प्रशासनिक सेवाओं में अग्रणी भूमिका निभा रही है जो उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का नतीजा है। हम आए दिन आपको ऐसे ही होनहार बेटियों से रूबरू करवाते रहते हैं जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर विशेष उपलब्धि हासिल की हो। आज हम आपको नैनीताल जिले की रहने वाली गरिमा उपाध्याय से रूबरू करवाने वाले हैं जिन्होंने पीसीएस परीक्षा में 16वीं रैंक हासिल कर असिस्टेंट कमिश्नर का उच्च मुकाम हासिल किया है।
यह भी पढ़ें- बधाई: नैनीताल की प्रियंका भट्ट बनी जिला पूर्ति अधिकारी डीएसओ, उत्तीर्ण की PCS परीक्षा
Garima upadhyay Assistant Commissioner बता दें नैनीताल जिले के हल्दुचौड़ क्षेत्र के जग्गी निवासी गरिमा उपाध्याय ने पीसीएस परीक्षा मे 16 वीं रैंक हासिल की है। जिसके चलते उनका चयन सहायक आयुक्त राज्य कर वित्त विभाग में हुआ है। गरिमा बचपन से ही मेधावी छात्रा रही है जिन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा बिड़ला स्कूल हल्द्वानी से ग्रहण की तथा इंटरमीडिएट के बाद उन्होंने पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय से M. Tech की परीक्षा उत्तीर्ण की फिर वर्ष 2015 , 2016 और 2017 में गरिमा ने यूपीएससी का एग्जाम दिया लेकिन इसमे उन्हें सफलता हासिल नहीं हुई। बावजूद इसके गरिमा ने कभी हार नहीं मानी और वो लगातार प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रतिभा करती रही तत्पश्चात वर्ष 2017 में ही उन्होंने बैंक पीओ की परीक्षा उत्तीर्ण की जिसके चलते उनकी पोस्टिंग बैंक ऑफ बड़ौदा में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर हुई। बैंक में 5 वर्ष तक नौकरी करने के बाद उन्होंने पीसीएस की तैयारी शुरू की जिसके लिए उन्होंने बैंक की नौकरी तक छोड़ दी और वर्ष 2021 में यूकेपीएससी परीक्षा में प्रतिभाग किया जिसमें उन्हें यह विशेष सफलता हासिल हुई है।
यह भी पढ़ें- बधाई: नैनीताल के अभिजीत सिंह ने पहले ही प्रयास में उत्तीर्ण की PCS परीक्षा, पिता हैं ड्राइवर
Garima upadhyay Halduchaur nainital बता दें कि गरिमा के पिता हँसा दत्त उपाध्याय सेंचुरी पेपर मिल लालकुआं से मैनेजर के पद से रिटायर्ड हुए हैं, जबकि गरिमा की माता कविता उपाध्याय गृहणी हैं। वहीं गरिमा का एक छोटा भाई भी है जो इंजीनियर है। गरिमा वर्तमान में अपने पति सुमित और बेटे के साथ पंतनगर में रहती हैं। दरअसल गरिमा के पति सुमित पन्तनगर एयरपोर्ट में इलेक्टिकल इंचार्ज के पद पर कार्यरत है। गरिमा उपाध्याय ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों को दिया है।