Tanakpur Amosh Massey murder : 11वीं के लापता छात्र का हाईवे मे शव मिलने से मचा हड़कंप, हत्या की आशंका, सिर में घाव व शरीर में मिले रगड़ के निशान, बुझ गया घर का इकलौता चिराग…
Tanakpur Amosh Massey murder: उत्तराखंड में युवाओं के लापता होने का सिलसिला लगातार जारी है जिसके चलते आए दिन युवाओं के लापता होने की सूचनाएं सामने आती रहती है। जो एक गंभीर विषय बन चुकी है। ऐसी ही कुछ खबर चंपावत जिले के टनकपुर से सामने आ रही है जहां पर 11वीं के लापता छात्रा का खटीमा हाईवे पर खून से सना शव मिलने से हड़कंप मचा है। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम किया गया। किशोर की ह्त्या की आशंका का जताई जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। इस घटना के बाद से मृतक के परिजन सदमे में है।
यह भी पढ़ें- Haldwani news: भारी मूसलाधार बारिश से मची तबाही, देवखड़ी नाले में बही कार, बमुश्किल बची जान
tanakpur Champawat news today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार चंपावत जिले के टनकपुर के विष्णुपुरी कॉलोनी वार्ड संख्या 11 निवासी जेम्स मैसी का 17 वर्षीय बेटा अमोश मैसी बीते शनिवार से लापता चल रहा था जिसकी जानकारी जेम्स मैसी ने बीते शनिवार रात करीब 11 बजे कोतवाली पुलिस को दी थी। जिसके बाद से पुलिस और परिजन रातभर अमोश की तलाश करते रहे लेकिन उन्हें कुछ सफलता हासिल नहीं लगी। तत्पश्चात रविवार की सुबह करीब 6:30 बजे ग्रामीणों ने खटीमा हाईवे पर बिचई के पास एक किशोर का शव पड़ा देखा जिसकी सूचना उन्होंने 112 को दी। सूचना मिलने पर परिजनों ने किशोर की शिनाख्त की। किशोर के सिर व शरीर में चोट के निशान देखे गए।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: नारियल पानी ना मिलने से खिन्न पुलिस कांस्टेबल के बेटे ने उठाया आत्मघाती कदम
tanakpur news champawat
इस संबंध में मृतक के पिता ने बताया कि उनका पुत्र शनिवार की शाम को एक लड़की के साथ स्कूटी पर सवार होकर घर के लिए निकला था लेकिन रात 8:00 बजे जब वह घर पहुंचे तो उनका पुत्र घर पर नहीं पहुंचा था जिसके चलते उन्होंने रात के करीब 11:00 बजे पुलिस को अपने बेटे के लापता होने की सूचना दी थी। जेम्स मैसी ने बताया कि उनका बेटा अमोश मैसी 11वीं कक्षा का छात्र था। पुलिस प्रशासन द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम किया गया जिसमें एसपी गणपति ने बताया कि मामले की जांच जारी है वहीं को सीओ राणा का कहना है कि हाईवे पर सीसीटीवी की फुटेज खंगाली जा रही है। इस मामले मे टीम गठित कर जांच शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में चरम पर अपराध, बाइक सवार लुटेरों ने दिन दहाड़े महिलाओं से छीने चैन और कुंडल
tanakpur news today बताया जा रहा है कि छात्र अमोश घर का इकलौता चिराग था जिसकी मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। इतना ही नहीं बल्कि अमोश के घर न लौटने पर जब उसके परिजनों ने फोन करने का प्रयास किया तो वह अपने दोनों मोबाइल घर पर ही छोड़ गया था। मृतक के रिश्तेदार विनीत ने बताया कि मृतक अमोश मैसी के परिवार में तीन बहनें सपना, एस्तर और एकता हैं। उसके पिता जेम्स मैसी नगर के सेंट फ्रांसिस स्कूल में वाहन चालक हैं। उसकी बड़ी बहन एस्तर और एकता नर्स की ट्रेनिंग कर चुकी हैं वो विवाहित हैं जबकि सपना 12 वीं उत्तीर्ण है। इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में भाई ने अपनी सात माह की गर्भवती बहन की गोली मारकर की हत्या, मचा हड़कंप