Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Bazpur Sonam murder case today

उत्तराखण्ड

ऊधमसिंह नगर

उत्तराखंड में भाई ने अपनी सात माह की गर्भवती बहन की गोली मारकर की हत्या, मचा हड़कंप

Bazpur murder case today: प्रेम विवाह से खफा भाई ने अपनी गर्भवती बहन को गोली मारकर उतारा मौत के घाट , आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज….

Bazpur murder case today: उत्तराखंड में महिलाओं के प्रति अपराध के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जो एक गंभीर चिंता का विषय बन चुका है। दरअसल महिलाओं को बाहरी लोगों से तो खतरा है ही लेकिन इसके साथ ही महिलाओं को अपने घर वालों से भी सुरक्षित रहने की आवश्यकता है। ऐसी ही कुछ दिल दहला देने वाली खबर उधम सिंह नगर जिले से सामने आ रही है जहां पर महिला के प्रेम विवाह से नाखुश भाई ने अपनी सात माह की गर्भवती बहन की गोली मारकर हत्या कर दी है।
यह भी पढ़ें- Someshwar Almora news: जंगल में घास लेने गई महिला की करंट लगने से ग‌ई जिंदगी

Bazpur news today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर के बाजपुर क्षेत्र की रहने वाली सोनम ने बीते वर्ष 4 दिसंबर 2023 को जगतपुरा थाना काशीपुर ग्राम महुवा डाली पोस्ट ढंकिया निवासी पवन कुमार से प्रेम विवाह किया था। इस शादी से सोनम के मायके वाले खुश नही थे। जिसके चलते सोनम के बड़े भाई राजीव ने सोनम को जान से मारने की धमकी दी थी। सोनम के पति पवन कुमार ने बताया कि उनकी पत्नी सोनम सात माह की गर्भवती थी। बीते मंगलवार को सोनम शौच के लिए पास के खेत में अपनी भांजी के साथ गई हुई थी। तभी सोनम की भांजी ने सोनम के भाई को झाड़ियों से निकलता हुआ देखा तो उसने अपनी मामी को इसकी जानकारी दी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: इंस्टाग्राम पर हुआ प्यार तो युवक ने पत्नी बच्चों को छोड़ प्रेमिका से रचाई दूसरी शादी

Bazpur udham Singh Nagar news बताया गया है कि जैसे ही सोनम घर के लिए भाग रही थी वैसे ही उसके भाई ने उसे खेत में गिराकर उस पर फायर झोंक दी। इसके बाद आरोपी भांजी को तलाशते हुए उसके घर पहुंचा जहां पर उसने मौसा के घर में छिपकर अपनी जान बचाई। जब वह नहीं मिली तो आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने खून से लथपथ शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। वहीं सोनम के पति पवन की तहरीर पर राजीव के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- Almora latest news: देघाट मे संदिग्ध परिस्थितियों में ग‌ई नवविवाहिता की जिंदगी

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News


देवभूमि दर्शन वर्ष 2017 से उत्तराखंड का विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है जो प्रदेश की समस्त खबरों के साथ ही लोक-संस्कृति और लोक कला से जुड़े लेख भी समय समय पर प्रकाशित करता है।

  • Founder/Chief Editor): Dev Negi
  • Address: Ranikhet ,Dist - Almora Uttarakhand
  • Contact: +917455099150
  • Email :[email protected]

To Top