Anil Harbola Indian Coast Guard ADG : द्वाराहाट के अनिल हर्बोला बने इंडियन कोस्ट गार्ड के एडीजी, समूचे प्रदेश को किया गौरवान्वित..
Anil Harbola Indian Coast Guard ADG: उत्तराखंड के कई युवाओं का सपना होता है सेना में भर्ती होने का जिसके लिए वे जी तोड़ मेहनत कर इस विशेष उपलब्धि को हासिल करते हैं। इतना ही नहीं बल्कि आगे चलकर सेना मे उच्च अधिकारी बन महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां भी निभाते हैं। इसके साथ ही वायु सेना, थल सेना और जल सेना में मुख्य अधिकारियों के तौर पर जिम्मेदारियों को निभाने में उत्तराखंड के अधिकारियों का दबदबा भी अधिक रहा है। इसी बीच अब उत्तराखंड के अनिल हर्बोला को भारतीय तटरक्षक का अपर महानिदेशक बनाया गया है जो पूरे प्रदेश के लिए बेहद गर्व की बात है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड : पोरा गांव निवासी अंकित बने… भारतीय तटरक्षक बल में डिप्टी कमांडेंट
Anil Harbola dwarahat almora बता दें अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट के तल्ला कौला के निवासी अनिल हर्बोला को भारतीय तटरक्षक का अपर महानिदेशक नियुक्त किया गया है जो पूरे उत्तराखंड के लिए बेहद गर्व की बात है। दरअसल अनिल हर्बोला 3 साल तक उत्तरी पश्चिमी क्षेत्र कमांड गुजरात में महा निरीक्षक के पद पर तैनात थे। जिन्होंने बीते सोमवार 29 जुलाई को मुंबई में पश्चिमी समुद्र क्षेत्र में अपनी नई भूमिका का औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया है। अनिल ने द्वाराहाट जीआईसी से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल से भौतिक विज्ञान की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की थी। इसके पश्चात वह 1989 में भारतीय तटरक्षक बल में चुने गए थे और उन्होंने 1997 में तटरक्षक पोत ताराबाई के कमान अधिकारी के रूप में समुद्री लुटेरों का 750 किलोमीटर तक पीछा करते हुए उन्हें पकड़ लिया था इसके साथ ही लुटेरों से मर्चेंट शिप को छुड़ाया। जिसके लिए उन्हें वीरतापूर्ण कार्य करने के लिए तत्कालीन राष्ट्रपति ने उन्हें तट रक्षक पद से नवाजा। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने आईजी के पद पर रहते हुए भी गुजरात एटीएस के साथ मिलकर 12 ऑपरेशन में 3313 करोड़ के मादक पदार्थ जब्त किए और 211 घुसपठियो को गिरफ्तार किया। अनिल की पत्नी कविता जोशी और उनकी दो बेटियां उनकी इस विशेष उपलब्धि से बेहद खुश है। वहीं उनके बड़े भाई मनोज हर्बोला आईआईटी कानपुर में भौतिकी के प्राचार्य है जो अपने छोटे भाई की इस उपलब्धि पर अत्यधिक प्रसन्न है।
यह भी पढ़ें- गौरवान्वित पल: उत्तराखंड के लेफ्टिनेंट जनरल विकास लखेड़ा बने असम राइफल्स में महानिदेशक