Connect with us
Anisha Ranghar Marriage with Vijay joshi
Image: Anisha Ranghar Marriage with Vijay joshi

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड: युवा गायिका अनिशा रांगड शिक्षक विजय जोशी के साथ बंधी वैवाहिक जीवन में

Anisha Ranghar Marriage with Vijay joshi: युवा गायिका अनीश रांगड का हुआ विवाह सोशल मीडिया पर बधाई देने वालों का लगा तांता 

Anisha Ranghar Marriage with Vijay joshi उत्तराखंड युवा गायिका अनिशा रांगड शिक्षक विजय जोशी के साथ बीते शनिवार वैवाहिक जीवन में बंध चुकी है। आपको बता दें कि विजय जोशी एजुकेशन एकेडमी देहरादून में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाते हैं। अनिशा के विवाह कार्यक्रम में उत्तराखंड संगीत जगत के अभिनेता संजू सिलोड़ी समेत कई कलाकार नजर आएं।

गायिका अनिशा का जन्मदिन ( Anisha Ranghar Birthday)

बता दें कि अनीशा रांगड का जन्म 1 अक्टूबर वर्ष 2000 को बीना देवी एवं किशोर सिंह रांगड के घर हुआ था। उनके पिता किशोर जहां एक वाहन चालक हैं वहीं उनकी मां बीना एक कुशल गृहिणी हैं। हालांकि वह मूल रूप से राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के लमगांव प्रताप नगर क्षेत्र के क्यारी गांव की रहने वाली है। उनके परिवार में माता पिता के अलावा 4 छोटी बहिने और एक छोटा भाई भी है।
यह भी पढ़िए: अनिशा रांगड़ और केशर पंवार की जोड़ी लाई है बेहद खूबसूरत गीत, जो दिल छू जाए

 अगर बात करें अनिशा की प्रारंभिक शिक्षा की तो उनकी पहली से लेकर आठवीं तक की पढाई श्री लाल बहादुर शास्त्री जूनियर हाई स्कूल ऋषिकेश, तथा 9वीं से 10 वीं THDC हाई स्कूल ऋषिकेश, और फिर 11th और 12th राजकीय कन्या इंटर कॉलेज ऋषिकेश से की। इसके बाद उच्च शिक्षा में BSc (भौतिक विज्ञान, रासायनिक विज्ञान, व गणित -PCM ) किया जो की वर्ष 2020 में प्रथम डिवीज़न से पूर्ण की। अगर बात करें अनीशा के संगीत जगत की तो उनका पहला गीत “खिलोरियाँ प्राण” गायक केशर पंवार के साथ रिकॉर्ड हुआ। इसके बाद बीके संगीत चैनल के माध्यम से उनके कई गीत रिलीज हुए जिनमें छल कपट गीत सुपरहिट रहा।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!