Anjali Benjwal HJS- exam: अंजली ने कड़ी मेहनत से हासिल किया मुकाम, छोटे बेटे के साथ दी साक्षात्कार परीक्षा, पहले ही प्रयास में हुई सफल..
राज्य की होनहार बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा बीते दिनों जारी किए गए उत्तराखण्ड एचजे एस के परीक्षा परिणामों में भी राज्य की प्रतिभावान बेटियों का यह जलवा बरकरार रहा। इन परीक्षा परिणामों में मूल रूप से राज्य के रूद्रप्रयाग जिले के बेंजी गांव निवासी अंजलि बेंजवाल ने भी सफलता हासिल की है। अंजलि की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है। सबसे खास बात तो यह है कि अंजली ने यह मुकाम उस समय परीक्षा देकर हासिल किया है जब उन्होंने नवजात शिशु को जन्म दिया था। अंजली साक्षात्कार के समय अपनी एक माह की बच्ची के साथ नैनीताल की ठंड में साक्षात्कार के लिए गई। इतना ही नहीं अंजली ने यह सफलता अपने पहले ही प्रयास में हासिल की है।
(Anjali Benjwal HJS exam)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पिता करते हैं पहाड़ में बागवानी बेटी सोनम रावत ने उत्तीर्ण की PCS-J परीक्षा बनेंगी जज
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के रूद्रप्रयाग जिले के बेंजी गांव निवासी अंजलि बेंजवाल ने उत्तराखंड उच्च न्यायिक सेवा परीक्षा में सफलता हासिल की है। बता दें कि उनके पिता कात्यायनी प्रसाद बेंजवाल हाल ही में दिल्ली विश्वविद्यालय से सेवानिवृत्त हुए हैं। वर्तमान में उत्तराखंड हाईकोर्ट में बतौर अधिवक्ता कार्य कर रही अंजली ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा दिल्ली से ही प्राप्त की है। उनके पति अतुल बहुगुणा भी उत्तराखंड हाईकोर्ट में बतौर अधिवक्ता कार्यरत हैं तथा वर्तमान में उत्तराखंड सरकार व केन्द्र सरकार की ओर से स्थाई अधिवक्ता के रूप में नियुक्त है। बताते चलें कि अंजली का ससुराल पौड़ी जिले के बलोड़ी गांव में है। अंजली की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां परिजन काफी खुश हैं वहीं घर पर भी बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
(Anjali Benjwal HJS exam)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: बसौली गांव के अनूप बनेंगे जज, PCS-J परीक्षा में हासिल किया प्रथम स्थान