Ankita Dhyani national championship: अंकिता ने हिमाचल प्रदेश के पंचकूला में आयोजित 63वीं नेशनल इंटर स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रचा कीर्तिमान, 5000 मीटर मैराथन दौड़ में हासिल किया स्वर्ण पदक….
Ankita Dhyani national championship
उत्तराखण्ड की होनहार बेटियां आज चहुंओर अपनी काबिलियत का परचम लहरा रही है। बात चाहे शिक्षा के क्षेत्र की हों, फिल्मी दुनिया की हों नृत्य के रंगमंच की हों या फिर खेल के मैदान की, देवभूमि उत्तराखंड की प्रतिभावान बेटियों ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन के बलबूते सफलता के ऊंचे ऊंचे मुकाम हासिल कर अनेको बार समूचे देश प्रदेश को गौरवान्वित होने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है। समूचे उत्तराखण्ड को गौरवान्वित करने वाली ऐसी ही एक खबर आज हिमाचल प्रदेश के पंचकूला से सामने आ रही है, जहां चल रही 63वीं नेशनल इंटर स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उत्तराखण्ड की होनहार एथलीट अंकिता ध्यानी ने अभूतपूर्व प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल हासिल कर लिया है। अंकिता ने यह उपलब्धि 5000 मीटर की मैराथन दौड़ में हासिल की है।
यह भी पढ़ें- पौड़ी गढ़वाल की अंकिता ध्यानी ने एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता रजत पदक बढ़ाया देश का मान
Ankita Dhyani Pauri Garhwal
आपको बता दें कि उत्तराखण्ड की उभरती हुई एथलीट अंकिता ध्यानी मूल रूप से राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के लैंसडाउन तहसील क्षेत्र के मेरूड़ा गांव की रहने वाली है। उन्होंने हिमाचल प्रदेश के पंचकूला में चल रही 63वीं नेशनल इंटर स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी प्रतिभाग किया था। इस चैंपियनशिप के 5000 मीटर की दौड़ में प्रतिभाग करते हुए अंकिता ने न केवल 16 मिनट 10.31 सेकेंड में अपनी रेस पूरी की बल्कि अपने प्रतिद्वंद्वियों को काफी पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक भी अपने नाम किया। बताते चलें कि अंकिता इससे पूर्व भी राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर की कई प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए अनेक मेडल अपने नाम कर चुकी हैं। बेटी की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से काफी खुश उनके पिता महिमानंद ध्यानी और माता लक्ष्मी देवी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि अंकिता ने पहली बार आठवीं कक्षा में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। आज वह राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक दर्जन से अधिक स्वर्ण, करीब आधा दर्जन रजत और तीन कांस्य पदक अपने नाम कर चुकी हैं। हाल ही में तेहरान में हुई एशियन इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी उन्होंने रजत पदक हासिल किया था
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड की अंकिता ध्यानी ने 1500 मीटर दौड़ में जीता ब्रॉन्ज मेडल Ankita Dhyani Athlete