Anupama Upadhyay: अनुपमा उपाध्याय ने बैडमिंटन में जीता स्वर्ण पदक देवभूमि उत्तराखंड का बड़ा मान
राज्य की बेटियां आज चहुंओर अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रही है। इसी कड़ी में अब मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले की रहने वाली अनुपमा उपाध्याय ने पोलैंड ओपन का खिताब जीतकर समूचे देश प्रदेश का मान बढ़ाया है। उन्होंने अब अल्मोड़ा की अनुपमा उपाध्याय ने आरलमोंट पोलैंड में 24 से 27 मार्च तक खेले गये बैडमिंटन ओपन में शानदार प्रदर्शन कर महिला एकल फाइनल में साथी भारतीय खिलाड़ी अदिति भट्ट को 17-21 21-14 21-17 से हरा दिया है। सबसे खास बात तो यह है कि इस प्रतियोगिता में पहुंचने वाली दोनों भारतीय खिलाड़ी अदिति और अनुपमा, राज्य के अल्मोड़ा जिले से ताल्लुक रखती है। अनुपमा की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके पैतृक गांव के साथ ही समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
यह भी पढ़ें- गौरवान्वित हुआ उत्तराखण्ड: SSB जवान मनोज ने पंजाब में आयोजित मैराथन में जीता रजत पदक
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया तहसील क्षेत्र के खनुली (मासी) गांव निवासी अनुपमा उपाध्याय ने पोलैंड ओपन का खिताब जीत लिया है। इस संबंध में जीवन में काफी उतार चढ़ाव देखने वाली अनुपमा के परिजनों का कहना है कि अनुपमा के पिता नवीन उपाध्याय दिल्ली पुलिस में तैनात थे लेकिन अनुपमा के कॅरिअर के खातिर उन्होंने नौकरी छोड़ दी थी। जिसके बाद उनका पूरा परिवार बेंगलुरु चला गया था और वहीं से अनुपमा ने बैडमिंटन की कोचिंग लेकर यह महारत हासिल किया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के लक्ष्य सेन को ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने पर बधाई