Anupriya rai CHAMPAWAT SAI: इससे पूर्व संघ लोक सेवा आयोग और हरियाणा राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा भी उत्तीर्ण कर चुकी हैं अनुप्रिया, वर्तमान में भारतीय डाक विभाग में कार्यरत, एचपीएससी के परिणामों में बनी थी टापर…
Anupriya rai CHAMPAWAT SAI
अपने बुलंद हौसलों, कड़ी मेहनत और लगन के बलबूते सफलता के ऊंचे ऊंचे मुकाम हासिल करने वाली राज्य की प्रतिभावान बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। वैसे तो हम आपको अक्सर राज्य की इन होनहार बेटियों की अभूतपूर्व सफलताओं से रूबरू कराते रहते हैं परंतु आज हम आपको राज्य की एक ऐसी होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जो बहुमुखी प्रतिभा की धनी हैं। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के चम्पावत जिले की रहने वाली अनुप्रिया राय की, जिन्होंने एचपीएससी, यूपीपीएससी और यूपीएससी में सफलता हासिल करने के उपरांत अब देश की सर्वोच्च खेल नीति नियामक संस्था भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) में भी अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है। अनुप्रिया की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिजनों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है वहीं बेटी की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से चम्पावतवासी भी खुद को गौरवान्वित कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: कलीगांव की अनुप्रिया का UPSC में चयन, नौकरी के साथ उत्तीर्ण की परीक्षा
Anupriya rai Lohaghat Assistant Director
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के चम्पावत जिले के लोहाघाट विकासखंड के कलीगांव निवासी अनुप्रिया राय का चयन देश की सर्वोच्च खेल नीति नियामक संस्था भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) में सहायक निदेशक के पद हो गया है। बता दें कि अपनी प्रारम्भिक शिक्षा चम्पावत के एबीसी अल्मा मैटर पब्लिक स्कूल से प्राप्त करने वाली अनुप्रिया ने जवाहर नवोदय विद्यालय से माध्यमिक शिक्षा ग्रहण की। तदोपरांत वर्ष 2016 में उन्होंने दिल्ली के डीपीएस स्कूल से इंटरमीडिएट की परीक्षा 95 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण करने के उपरांत खालसा कॉलेज से स्नातक की डिग्री हासिल की। इस दौरान वह इतिहास आनर्स की टापर भी रही। सबसे खास बात तो यह है बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल दर्जे की छात्रा रही अनुप्रिया ने अपने पहले ही प्रयास में पीसीएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली थी। उनका यह सफर हरियाणा लोक सेवा आयोग से शुरू हुआ था। उस दौरान भी उन्होंने इस परीक्षा का टापर बनने का मुकाम हासिल किया था। यहां उन्होंने कुछ समय तक खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी का कार्यभार संभाला तदोपरांत वर्ष 2023 में उन्होंने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस परीक्षा का साक्षात्कार दिया। इसी दौरान उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण की और वह भारतीय डाक विभाग में चयनित हुई।
यह भी पढ़ें- Anupriya Rai PCS Exam: चंपावत की अनुप्रिया ने हासिल किया मुकाम, हरियाणा पीसीएस में हुआ चयन