Pantnagar News Today: बकरी चुगाने गई 14 वर्षीय किशोरी गौला नदी मे बही, एसडीआरएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन किया तेज, नहीं लगा अभी तक सुराग….
Pantnagar News Today उत्तराखंड में मानसून की बारिश ने जहां एक ओर कुमाऊं के अधिकतम इलाकों में अपना कहर भरपाया वहीं दूसरी ओर नदी – नालों का जलस्तर भी बढ़ाया है जो आजकल खतरे के निशान से ऊपर तेज बहाव के साथ बह रही है। जिसको लेकर प्रशासन बार-बार लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह देता आ रहा है लेकिन बावजूद इसके न चाहते हुए भी कुछ अनचाहे हादसे घटित हो जाते हैं। ऐसी ही कुछ दर्दनाक हादसे की खबर उधम सिंह नगर जिले के शांतिपुरी से सामने आ रही है जहां पर एक 14 वर्षीय किशोरी बकरी चुगाने के लिए गई थी लेकिन तभी उसका पैर फिसल गया और वह नदी के तेज बहाव में बह गई।
यह भी पढ़िए:उत्तराखंड की पूजा नेगी की ट्रेन की चपेट में आने से गई जिंदगी, बीते वर्ष ही हुई थी शादी Shantipuri News Uttarakhand बता दें कि बीते मंगलवार की शाम 6:00 बजे करीब उधम सिंह नगर जिले के शांतिपुरी नंबर – 3 निवासी अनुष्का पुत्री राजेंद्र सिंह बिष्ट अपने पड़ोसी दोस्तों के साथ बकरी चुगाने के लिए गौला नदी के किनारे खेत मे गई थी तभी इस दौरान एक बकरी नदी के करीब चली गई जिसके चलते अनुष्का नदी के किनारे से अन्य बकरियों को हटाने लगी लेकिन तभी किशोरी का पैर फिसल गया और वह गौला नदी के तेज बहाव में बह गई। अनुष्का को नदी मे बहता देख उसके अन्य साथी घबरा गए और उन्होंने इसकी सूचना तुरंत परिजनों सहित स्थानीय ग्रामीणों को दी। जिसके बाद ग्रामीणों ने छात्रा की खोजबीन शुरू की लेकिन उन्हें कुछ सफलता हाथ न लगी। इसके पश्चात ग्रामीणों ने तत्काल इस हादसे की सूचना पुलिस प्रशासन को दी जिसके चलते देर रात 9:00 बजे करीब एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर छात्रा की खोजबीन शुरू की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। परिजनों ने बताया कि अनुष्का शांतिपुरी के ग्लोबल स्कूल में कक्षा आठवीं की छात्रा थी और 4 जुलाई को ही अनुष्का का जन्मदिन मनाया गया था। अनुष्का अपने चार भाई बहनों में तीसरे नंबर की बालिका थी। इस हादसे के बाद से परिजनों का रो – रो कर बुरा हाल है।