Anushri Parihar international photography: यूनाइटेड किंगडम की एक संस्था द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की गई थी फोटोग्राफी प्रतियोगिता, अनुश्री ने हासिल किया दूसरा स्थान….
राज्य की होनहार बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। आए दिन राज्य की होनहार बेटियों की सफलता की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। समूचे प्रदेश को गौरवान्वित महसूस कराने वाली ऐसी ही एक खबर आज राज्य के बागेश्वर जिले से सामने आ रही है जहां मजियाखेत निवासी अनुश्री परिहार ने बीते दिनों यूनाइटेड किंगडम की एक संस्था द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की गई फोटोग्राफी प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर समूचे विश्व में दूसरा स्थान हासिल किया है। बताया गया है कि इस अभूतपूर्व उपलब्धि प्राप्त करने पर संस्था द्वारा अनुश्री को 150 पाउंड की धनराशि और प्रशस्ति पत्र से नवाजा गया है। अनुश्री की इस सफलता से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
(Anushri Parihar international photography)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड की एक प्रोफेसर ने किया ऐसा शोध, मिला यंग साइंटिस्ट अवार्ड प्रदेश हुआ गौरवान्वित
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के बागेश्वर जिले के मजियाखेत निवासी अनुश्री परिहार वर्तमान में आर्यमान विक्रम बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ लर्निंग कालेज में आठवीं की छात्रा है। बता दें कि अनुश्री ने बीते दिनों रायल सोसायटी आफ बायोलॉजी यूनाइटेड किंगडम की ओर से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की गई यंग फोटोग्राफर आफ द ईयर प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया था। बताया गया है कि इस संस्था द्वारा यह प्रतियोगिता कम्यूनिकेशन विषय पर आयोजित की गई थी, जिसमें अनुश्री ने अपने घर की छत से सूर्योदय की किरणों का आनंद लेते हुए एक ब्राह्मणी मैना के जोड़े को कैमरे में कैद कर संस्था को भेजा था। जिसे निर्णायकों की ओर से खासा पसंद किया गया। यही कारण है कि 1100 प्रतिभागियों के बीच अनुश्री ने इस प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल किया। अनुश्री की इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर जहां विद्यालय परिवार द्वारा उन्हें बधाई दी गई है वहीं उनके घर पर भी बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
(Anushri Parihar international photography)
यह भी पढ़ें- गौरवान्वित हुआ उत्तराखंड: IIFA 2022 में छाए जुबिन नौटियाल, मिला बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवार्ड