samarth portal last date 2024: महाविद्यालय में प्रवेश लेने वाले सभी छात्रों के लिए एक राहत भरी खबर आई सामने, अब 9 जुलाई तक समर्थ पोर्टल पर कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन….
samarth portal last date 2024: उत्तराखंड राज्य विवि से संबद्ध महाविद्यालयों मे प्रवेश लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं के लिए शासन की ओर से एक जरूरी सूचना सामने आई है कि अब समर्थ पोर्टल पर छात्र 25 जून से 9 जुलाई के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। पोर्टल पर आवेदन करने के लिए विस्तृत निर्देश और सहायता सामग्री भी उपलब्ध है जिसके चलते आवेदकों को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके साथ ही आवेदक अपने आवश्यक दस्तावेज और जानकारी पहले से तैयार रखें ताकि आवेदन जमा करने में कोई दिक्कत ना हो।
यह भी पढ़ें- खुशखबरी: अब घर से निकलने से पहले ही बस में खाली सीट का चलेगा पता
Samarth portal Uttrakhand registration
बता दें उत्तराखंड राज्य विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों मे प्रवेश लेने के लिए समर्थ पोर्टल पर आवेदन करने से छूटे छात्रों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है कि शासन की ओर से आवेदन करने के लिए पोर्टल को एक बार फिर से खोल दिया गया है जिसके चलते अब छात्र 25 जून से 9 जुलाई के बीच पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। दरअसल राज्य विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों मे प्रवेश के लिए समर्थ पोर्टल पर आवेदन को अनिवार्य रखा गया है। स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए 25 से 9 जुलाई तक छात्र आवेदन कर सकते हैं जबकि 10 जुलाई को पहली मेरिट लिस्ट जारी करने के बाद 11 से 15 जुलाई तक काउंसलिंग की जाएगी। इसके अलावा परास्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए एक से 15 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। हाल ही मे उत्तराखंड मुक्त विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से 12 वीं का परिणाम जारी किया गया है ऐसे में अब इन छात्रों को भी समर्थ पोर्टल पर आवेदन करने का मौका मिल सकेगा।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: वन दरोगा भर्ती में 160 ने नहीं ली ज्वाइनिंग, अब वेटिंग कैंडिडेट्स को मिलेगा मौका