Roorkee Fake army person: सेना की इंटलीजेंस यूनिट ने रूड़की से किया फर्जी सैन्य कर्मी को गिरफ्तार, स्थानीय पुलिस और एलआईयू की टीम कर रही गहन पूछताछ….
Roorkee Fake army person
वैसे तो उत्तराखंड के होनहार युवा हमेशा से ही सेना में शामिल होकर देश सेवा करने को लालायित रहते हैं परंतु आज राज्य के हरिद्वार जिले से एक हैरतअंगेज खबर सामने आ रही है जहां आर्मी इंटेलीजेंस ने रुड़की से एक फर्जी सैन्यकर्मी को पकड़ा है। बताया गया है कि सेना की इंटलीजेंस यूनिट ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने छानबीन कर आरोपी युवक से सेना की वर्दी समेत अन्य दस्तावेज बरामद कर उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक आर्मी इंटेलीजेंस ने हरिद्वार जिले के रूड़की क्षेत्र में एक युवक को एमएच तिराहे से पकड़ा है। भारतीय सेना की इंटलीजेंस यूनिट ने यह कार्यवाही उस खबर के आधार पर की है जिसमें आरोपी युवक द्वारा खुद को सैन्यकर्मी बताकर इंस्टाग्राम पर फोटो और वीडियो अपलोड करने की बात पता चली थी। आरोपी युवक की पहचान मनमोहन यादव निवासी गांव देहना थाना अल्लाहगंज जिला शाहजहांपुर यूपी के रूप में हुई है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी युवक ने बताया कि वह बीते आठ महीने से रुड़की के गणेशपुर में किराए पर कमरा लेकर रह रहा था। उसने यह भी बताया कि वह रुड़की से जब भी घर जाता था तो अपने गांव के युवाओं को सेना में भर्ती होने की ट्रेनिंग देता था। मामला सैन्य सुरक्षा से जुड़ा होने के कारण पुलिस के साथ ही स्थानीय एलआईयू की टीम भी आरोपी युवक से गहनता से पूछताछ कर रही है।