Army Soldier Bhuwan Bhatt: इस दुखद हादसे से जवान के परिवार में मचा कोहराम, पिछले वर्ष ही हुई थी जवान की शादी…
पंजाब के पटियाला से समूचे उत्तराखण्ड के लिए एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां भारतीय सेना में कार्यरत राज्य के एक जवान, नहाते वक्त भाखड़ा नहर में डूब गया है। जवान की पहचान भुवन चंद्र भट्ट पुत्र हरिदत्त भट्ट के रूप में हुई है। बताया गया है कि वे मूल रूप से राज्य के उधमसिंह नगर जिले के रहने वाले थे। इस दुखद हादसे की खबर से जहां उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं दूसरी ओर अब तक मिल रही जानकारी के मुताबिक अभी तक जवान का कुछ भी पता नहीं चल पाया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन, सेना एवं गोताखोर और एनडीआरएफ की टीमों द्वारा जवान की तलाश के लिए चलाया जा रहा सर्च अभियान अभी भी जारी है।
(Army Soldier Bhuwan Bhatt)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: एयर फोर्स के जवान की झील में डूबने से मौत पहाड़ में दौड़ी शोक की लहर
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के उधम सिंह नगर जिले के जवाहर नगर नगला निवासी भुवन चंद्र भट्ट पुत्र हरिदत्त भट्ट भारतीय सेना की आर्मर्ड रेजीमेंट में तैनात हैं। बताया गया है कि वर्तमान में उनकी पोस्टिंग पंजाब के पटियाला में हैं। मिल रही जानकारी के मुताबिक भुवन अपने चार-पांच दोस्तों के साथ समाना रोड पर वह भाखड़ा नहर के पास घूमने के लिए गए थे। इसी दौरान वे सभी नहाने के लिए नहर में उतर गए परंतु पानी के तेज बहाव में बहने से भुवन एकाएक लापता हो गए। खबर लिखे जाने तक भुवन का कुछ पता नहीं चल पाया है। उधर स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक भुवन की पिछले वर्ष नवंबर माह में ही शादी हुई थी जबकि उसकी बहन अभी अविवाहित है। इस दुखद खबर से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
(Army Soldier Bhuwan Bhatt)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: छुट्टियों पर घर आए सेना के सूबेदार का संदिग्धावस्था में निधन, परिवार में कोहराम