Haldwani land sale fraud : हल्द्वानी मे जमीन दिलाने के नाम पर आर्मी के जवान के साथ 22.50 लाख रुपए की धोखाधडी, प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज…
Haldwani land sale fraud : उत्तराखंड मे जमीन के नाम पर लगातार धोखाधड़ी के मामले बढ़ते जा रहे हैं जिसके चलते आए दिन लोगों को लाखों रुपए का चूना लग रहा है। ऐसा ही कुछ मामला नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर से सामने आ रहा है जहां पर सेना के जवान को प्रोपर्टी डीलर ने 22.50 लाख रुपए का चूना लगाया है वहीं अभी तक जमीन की रजिस्ट्री जवान के नाम पर नहीं की है। इस मामले पर संज्ञान लेते हुए कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने डीलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
kumaon commissioner ias Deepak Rawat land fraud अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के बडौन गांव के निवासी किशन सिंह चिलवाल भारतीय सेना मे अपनी सेवाएं दे रहे हैं। जिसके चलते उनकी तैनाती इन दिनों जम्मू कश्मीर में है। दरअसल वर्ष 2020 में किशन सिंह की मुलाकात हल्द्वानी के हरिपुर कुंवर आनंदपुर निवासी जीवन सिंह पडियार से हुई थी । इस दौरान जीवन सिंह ने किशन सिंह को बताया कि वह प्रॉपर्टी डीलर का काम करते हैं और अभी तक उन्होंने कई लोगों को जमीने बेची है । इसके बाद जीवन ने किशन सिंह को कई बीघा जमीन दिखाई जिसे खरीदने के लिए किशन सिंह तैयार हो गए और उन्होंने जीवन पर विश्वास कर करीब 22.50 लाख रुपए मे जमीन का सौदा कर लिया। यह भी पढ़ें- नैनीताल में बाहरी लोगों द्वारा खरीदी गई जमीन की होगी सख्त जांच, जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
haldwani land sale news today इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने वर्ष 2020 में ही प्रॉपर्टी डीलर को पूरे रुपए दे दिए थे लेकिन अभी तक आर्मी जवान के नाम जमीन की रजिस्ट्री नहीं हुई है। इससे पहले कोरोना काल के दौरान डीलर ने जमीन रजिस्ट्री के नाम पर टालमटोल किया और बाद में डीलर ने फोन उठाना कम कर दिया। जिसकी शिकायत उन्होंने कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के जनता दरबार में पहुंच कर दी थी जिसके आधार पर कुमाऊं कमिश्नर ने प्रॉपर्टी डीलर के विरुद्ध धोखाधड़ी की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच के बाद ही अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।