Bhimtal News Today: भीमताल में नहाने के दौरान हुआ बड़ा हादसा, पानी के तेज बहाव में बहा फौजी हिमांशु, पुलिस द्वारा खोजबीन जारी…..
Bhimtal News Today गौरतलब हो कि इन दिनों उत्तराखंड में मानसून की भारी बारिश का कहर लगातार जारी है जिसके चलते नदी नाले गधेरे सभी उफान पर है जिसको लेकर प्रशासन बार-बार लोगों से ऐसे स्थानों पर न जाने की अपील कर रहा है जहां पर उनकी जान को खतरा हो लेकिन बावजूद इसके कुछ लोग अपनी जान की परवाह किए बिना नदी व गधेरे मे नहाने के लिए निकल रहे है और हादसों का शिकार हो रहे है। ऐसी ही कुछ खबर भीमताल के धारी ब्लॉक से सामने आ रही है जहाँ पर एक फौजी युवक गधेरे में नहाने के दौरान पानी के तेज बहाव में बहा है जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं लगा।
यह भी पढ़िए:Kedarnath MLA Shaila rani Rawat: केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत का निधन
Himanshu Dafouti Bhimtal: बता दें बीते मंगलवार को करीब शाम 3:30 बजे कुमाऊं रेजीमेंट के नाइन कुमाऊं की दिल्ली यूनिट मे तैनात 25 वर्षीय हिमांशु देफौटिया पुत्र पुष्कर देफौटिया निवासी बागेश्वर वर्तमान निवास कुसुमखेड़ा हल्द्वानी अपने अन्य चार साथियों के साथ नैनीताल जिले के धारी ब्लॉक के पदमपुरी मार्ग पर स्थित बमेठा गांव के पुल से लगे गधेरे में घूमने के लिए आए थे। तभी उन्होंने गधेरे में नहाने की योजना बनाई जिसके चलते पांचो नहाने के लिए गधेरे मे उतर गए लेकिन जैसे ही एक बुजुर्ग व्यक्ति ने उन्हें पानी का बहाव अधिक होने की बात कहकर नहाने से मना किया तो हिमांशु के चार दोस्त वापस आ गए लेकिन हिमांशु गधेरे में नहाता रहा जिसके चलते अचानक पानी का तेज बहाव बढ़ने लगा और हिमांशु उस बहाव में बह गया। फौजी युवक को डूबता देख उसके अन्य साथी गधेरे में कूदे लेकिन उन्हें उसका कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद इस घटना की सूचना विनोद सिंह पुत्र देवेंद्र सिंह निवासी देवलचौड हल्द्वानी ने जिला प्रशासन को दी। सूचना मिलते ही धारी एसडीएम केएन गोस्वामी देर रात पतलोट से तहसीलदार , एसडीआरएफ, फायर यूनिट के घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने सर्च अभियान जारी किया लेकिन अंधेरा होने के चलते युवक का कुछ पता नहीं चला। युवक की तलाश के लिए आज बुधवार को भी खोजबीन जारी है।
यह भी पढ़िए:उत्तराखंड: पहाड़ में शिक्षक को उधेड़ा दिया खूंखार गुलदार ने…