Rudraprayag: छुट्टियों पर घर आए सेना के जवान की सड़क हादसे (Bike Accident) में दर्दनाक मौत, परिजनों में कोहराम, मृतक की पत्नी हैं गर्भवती..
परिवार के साथ दीपावली मनाने के लिए छुट्टियां लेकर घर आए भारतीय सेना के जवान की दर्दनाक सड़क हादसे में मौत की दुखद खबर राज्य के रूद्रप्रयाग(Rudraprayag) जिले से सामने आ रही है। बताया गया है कि मृतक जवान गांव के ही अपने किसी साथी के साथ बाइक में सवार होकर कहीं जा रहा था। इसी दौरान उनकी बाईक को एक तेज रफ्तार पिकप वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उनकी बाइक छिटककर सड़क के दूसरी ओर जा गिरी और दोनों बाइक सवार भी सड़क पर गिरकर बुरी तरह लहुलुहान हो गए। जिनमें से एक युवक ने मौके पर ही दम तोड दिया जबकि बाइक में सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे (Bike Accident) की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन कर घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर घटना की खबर से जहां मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया वहीं पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। मृतक की पहचान जितेंद्र सिंह के रूप में हुई है, जिसकी आयु अभी मात्र पच्चीस वर्ष बताई जा रही है। मृतक जितेंद्र अपने पीछे पत्नी माता पिता छोटा भाई और दादी को रोते-बिलखते छोड़ गया है।
यह भी पढ़ें- देहरादून: अब हुआ बड़ा खुलासा आखिर पत्नी ने क्यों करवाया फौजी पति का कत्ल
मात्र दो वर्ष पहले हुई थी मृतक युवक की शादी, गर्भवती पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के रूद्रप्रयाग जिले के ऊखीमठ क्षेत्र के कोरखी गांव निवासी जितेंद्र सिंह पुत्र रणबीर सिंह भारतीय सेना में तैनात थे। जितेन्द्र इन दिनों परिवार के साथ छुट्टियां मनाने की तमन्ना लेकर छुट्टियों पर घर आए थे। बताया गया है कि रविवार को वह गांव के ही अपने साथी युवक सचिन सिंह पुत्र नरेंद्र पंवार के साथ बाइक वाहन संख्या यूके-15-बी6409 से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान जैसे ही उनकी बाइक रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर रुद्रप्रयाग से 5 किलोमीटर आगे भटवाड़ी सैंण के पास पहुंची तो एकाएक सामने से आ रहे पिकप वाहन ने उसे जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने जितेंद्र को मृत घोषित कर दिया। जबकि गम्भीर रूप से घायल 22 वर्षीय सचिन की नाजुक हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर बेस अस्पताल श्रीनगर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर हादसे की खबर से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मिल रही जानकारी के मुताबिक मृतक जितेंद्र की दो वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी और इन दिनों उसकी पत्नी गर्भवती है। हादसे की खबर से सुनकर जहां मृतक की गर्भवती पत्नी बेसुध हो गई वहीं उसके माता-पिता समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें- श्रीनगर में दी गई उत्तराखंड के शहीद राकेश को श्रद्धांजलि, अब पार्थिव शरीर पैतृक घर की ओर रवाना