Ashish Negi CRPF sub-inspector: मूल रूप से राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के चंबा क्षेत्र के रहने वाले हैं आशीष, देवभूमि दर्शन से खास बातचीत में दी अपनी सफलता की जानकारी…
राज्य के होनहार युवा आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। आए दिन हम आपको राज्य के इन होनहार युवाओं की अभूतपूर्व सफलताओं की खबरों से रू-ब-रू कराते रहते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार युवा के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सीपीओ सब इंस्पेक्टर परीक्षा 2022 में चयनित होकर सीआरपीएफ में अपनी सेवाएं देने जा रहे हैं। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के चम्बा निवासी आशीष नेगी की। आशीष की इस अभूतपूर्व सफलता से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है।
(Ashish Negi CRPF sub-inspector)
यह भी पढ़ें- Priyanka dangwal IIT kerala: उत्तराखंड की प्रियंका डंगवाल बनी गोल्ड मेडल के साथ केरल IIT टॉपर
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत:-
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत में आशीष ने बताया कि वे एक बेहद सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता राजेंद्र सिंह नेगी टायर पंचर की दुकान चलाते हैं तथा उनकी मां राजी नेगी एक कुशल गृहिणी हैं। अपनी इस अभूतपूर्व सफलता से अपने परिजनों का मान बढ़ाने वाले आशीष ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा सरस्वती विद्या मंदिर चम्बा टिहरी गढ़वाल से प्राप्त की है। तदोपरांत उन्होंने डीएवी कॉलेज देहरादून से उच्च शिक्षा हासिल की। इस दौरान वह सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी करते रहे। यह उनकी लगन और कड़ी मेहनत का ही परिणाम है कि आज उनका चयन सीआरपीएफ में सीपीओ सब इंस्पेक्टर के पद पर हुआ है।
(Ashish Negi CRPF sub-inspector)
यह भी पढ़ें- पिथौरागढ़ के 6 युवा ITBP और एक BSF के लिए चयनित बढ़ा प्रदेश का मान……