Connect with us
Asmita Parihar CBSE Topper 10th result 2025 Nainital:
फोटो सोशल मीडिया Asmita Parihar CBSE Topper

UTTARAKHAND CBSE TOPPER

CBSE: नैनीताल की दसवीं की टॉपर बनी अस्मिता परिहार पिता नाव संचालित कर चलाते हैं परिवार

Asmita Parihar CBSE Topper 10th result 2025 Nainital पिता चलाते हैं नैनी झील में नाव, बेटी अस्मिता ने कड़ी मेहनत से हासिल किया कीर्तिमान, जिला टापर बनकर बढ़ाया परिजनों का मान…

Asmita Parihar CBSE Topper 10th result 2025 Nainital: सीबीएसई बोर्ड की 10वीं परीक्षा में नैनीताल की अस्मिता परिहार ने 98.6% अंक प्राप्त कर जिले भर में टॉप स्थान हासिल किया है। साधारण परिवार से आने वाली अस्मिता की इस उपलब्धि ने न केवल विद्यालय बल्कि पूरे नैनीताल का नाम रोशन किया है। बता दें कि अस्मिता के पिता दीपक परिहार नैनी झील में नाव चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। उन्होंने बेटी की इस कामयाबी पर गहरी खुशी जताते हुए कहा, “मेरे पास खुद की एक नाव है जिससे घर चलता है। अस्मिता रोज मन लगाकर पढ़ाई करती थी और उसी का फल है कि आज उसने जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है।”

यह भी पढ़ें- CBSE board 12th Topper khushi Shekhawat: खुशी शेखावत बनी 12वीं द्वितीय टॉपर

संसाधनों की कमी को नहीं बनने दिया बाधा:Asmita Parihar CBSE board 10th Topper Nainital

अस्मिता की सफलता इसलिए भी विशेष है क्योंकि उन्होंने बिना किसी ट्यूशन के, केवल सेल्फ स्टडी के बल पर यह मुकाम हासिल किया। स्कूल के बाद वह रोजाना तीन से चार घंटे पढ़ाई करती थीं और यदि कोई कठिनाई आती तो यूट्यूब की मदद लेती थीं। सनवाल स्कूल, मल्लीताल की छात्रा अस्मिता ने अंग्रेजी में 91, हिंदी में 97, गणित में 99, विज्ञान में 100, सामाजिक विज्ञान में 97 और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में 100 अंक प्राप्त किए हैं। स्कूल की प्रधानाचार्या ए. इमैनुएल ने अस्मिता की इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा, “यह सफलता अस्मिता की मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और परिवार के सहयोग का प्रतिफल है।”
यह भी पढ़ें- CBSE board 12th Topper : सीबीएसई बोर्ड 12वीं में सावी जैन बनी टॉपर | Savi jain shamli|

आईआईटी का सपना, अब जेईई की तैयारी Asmita Parihar CBSE board 10th Topper Nainital

भविष्य की योजनाओं के बारे में बात करते हुए अस्मिता ने बताया कि उनका सपना कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग करने का है। इसके लिए वह अब जेईई मेन्स की तैयारी करेंगी और आने वाली कक्षाओं के साथ ही प्रतियोगी परीक्षा पर भी फोकस रखेंगी। उनका लक्ष्य आईआईटी में दाखिला लेकर एक कुशल सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना है। अस्मिता सचमुच उन विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा हैं जो सीमित संसाधनों के बावजूद बड़े सपने देखना और उन्हें साकार करना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें- CBSE 10TH BOARD RESULT: सीबीएसई दसवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित छात्राएं रही आगे..

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UTTARAKHAND CBSE TOPPER

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!