असम राइफल्स (Assam Rifles) में हवलदार के पद पर कार्यरत उत्तराखण्ड (Uttarakhand) के जवान (soldier) भैरव दत्त चौंसाली का निधन, सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार..
राज्य के ऊधमसिंह नगर जिले से एक दुखद खबर आ रही है जहां छुट्टी पर घर आए असम राइफल्स (Assam Rifles) के हवलदार का बीमारी के चलते निधन हो गया। हवलदार का नाम भैरव दत्त चौसाली बताया गया है और वे राज्य (Uttarakhand) के खटीमा के रहने वाले थे। हवलदार के निधन से जहां परिवार में कोहराम मच गया और परिजनों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं वहीं पूरे क्षेत्र में भी शोक की लहर है। जवान (soldier) के निधन की खबर पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। जिसके बाद बीती शाम हवलदार का अंतिम संस्कार बनबसा शारदा घाट पर पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया गया। बताया गया है कि मृतक हवलदार अपने पीछे पत्नी एवं दो बेटियां, रजनी, अंकिता के साथ ही बेटे रजत को रोते-बिलखते छोड़ गए हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: छुट्टियों पर घर आए सेना के जवान का आकस्मिक निधन, परिजनों में मचा कोहराम
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के ऊधमसिंह नगर जिले के खटीमा तहसील के रहने वाले भैरत दत्त चौसाली पुत्र दुर्गा दत्त चौसाली 18 असम राइफल्स में हवलदार के पद पर तैनात थे। वर्तमान में उनकी पोस्टिंग मणिपुर में थी। बताया गया है कि हवलदार भैरव एक साल पहले छुट्टी पर घर आए थे, उसी समय अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। जिसके कारण तब से वह छुट्टी पर ही चल रहे थे। बीमार होने के बाद से उनका उपचार रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। जहां बीते रविवार को वह जिंदगी और मौत की यह जंग हार गए और उन्होंने अपना दम तोड दिया। उनके निधन की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में तैनात उत्तराखंड के जवान का निधन, पहाड़ में सैन्य सम्मान के साथ हुई अंत्येष्टि