विडियो: तीर्थयात्रियों के लिए खुले बाबा केदारनाथ के कपाट… बाबा के दर्शन को उमड़े श्रध्दालु
बता दें कि शीतकाल प्रवास के बाद शुभ लग्नानुसार आज ब्रह्मवेला में प्रात: 5 बजकर 35 मिनट पर भगवान केदारनाथ के कपाट भक्तों के दर्शनार्थ खुल गए। इस अवसर पर सबसे पहले तड़के ही बाबा केदार की उत्सव डोली को मुख्य पुजारी केदार लिंग द्वारा भोग लगाया गया और नित्य पूजाएं की गई जिसके बाद बाबा केदार की डोली को सजाया गया। उसके बाद केदारनाथ रावल भीमाशंकर लिंग, वेदपाठियों, पुजारियों, हक्क हकूकधारियों की मौजूदगी में कपाट पर वैदिक परंपराओं के अनुसार मंत्रौच्चारण किया गया जिसके बाद 5 बजकर 35 मिनट पर कपाट खोले गए। इस दौरान डोली ने मंदिर में प्रवेश किया, और बाबा की पंचमुखी मूर्ति केदार मंदिर में विराजमान हुई। इस दौरान धाम जय केदार के जयकारों से गूंज उठा। सेना की जम्मू-कश्मीर लाईट इंफेंटरी के बैंड की धुनों के साथ पूरा केदारनाथ भोले बाबा के जयकारों से गुंजायमान हो गया। बताते चलें कि इस अवसर पर बाबा केदार के धाम को मंदिर समिति द्वारा गेंदा और अन्य प्रकार के 15 कुंतल फूलों से सजाया गया है। जिससे बाबा केदार के धाम की आलोकिक छटा देखते ही बन रही है और यह दृश्य भक्तों की पैदल मार्ग की थकान को भी एक पल में दूर कर रहा है।
#WATCH Uttarakhand: Portals of the Kedarnath temple open for pilgrims after a period of six months. pic.twitter.com/FN39K3LXFL
— ANI (@ANI) May 9, 2019