Badrinath bus accident today: हनुमान चट्टी से ढाई किलोमीटर आगे बेनाकुली के पास एक अनियंत्रित बस हुई हादसे का शिकार, 24 यात्री थे सवार……..
Badrinath bus accident today: उत्तराखंड में इन दिनों सड़क हादसों की खबर लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसा कोई दिन नही है जिस दिन राज्य के किसी भी कोने से सड़क हादसे की खबर सामने ना आई हो। ऐसे ही एक सड़क हादसे की खबर आज फिर से चमोली जनपद के हनुमान चट्टी के बेनाकुली क्षेत्र से सामने आ रही है जहां पर बद्रीनाथ से दर्शन कर वापस लौट रहे उड़ीसा के यात्रियों की बस अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हुई है। बता दें आज 23 मई को प्रात 5:30 बजे चमोली जनपद के हनुमान चट्टी से ढाई किलोमीटर आगे बेनाकुली के पास एक बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई जिसमें 24 लोग सवार थे।
यह भी पढ़ें- देवभूमि हुई शर्मसार: नैनीताल में दो बच्चों के पिता ने मासूम बच्ची को बनाया दरिंदगी का शिकार
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 23 मई को प्रात: करीब 5:30 बजे डीसीआर के माध्यम से कोतवाली श्री बद्रीनाथ को सूचना मिली कि हनुमान चट्टी से ढाई किलोमीटर आगे बेनाकुली के पास वाहन संख्या UK-08-PA-1335 महिंद्रा मिनी बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई है। जिसकी सूचना मिलते ही चौकी हनुमान चट्टी कोतवाली श्री बद्रीनाथ से पुलिस बल मौके पर पहुंचा जिसके दौरान उन्हें पता चला कि बस में 24 लोग सवार थे जो उड़ीसा के रहने वाले हैं। उनके साथ यह हादसा तब घटित हुआ जब वे बद्रीनाथ से दर्शन कर वापस लौट रहे थे। इस दुर्घटना में एक महिला जोशना को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद 108 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पांडुकेश्वर भेज दिया गया है जबकि इस हादसे मे अन्य यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई चोटें नहीं आई है उन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचने के लिए वाहन की व्यवस्था की जा रही है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड में आपदा जैसे हालात, पौड़ी में फटा बादल, उत्तरकाशी अल्मोड़ा में भी घरों में घुसा मलबा