Uttarakhand by-election result 2024: बद्रीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीट पर नही खिल सका कमल, बद्रीनाथ और मंगलौर दोनों सीटों पर चला पंजे का जादू…..
Uttarakhand by-election result 2024: गौरतलब हो कि 10 जुलाई को चमोली जिले के बद्रीनाथ विधानसभा सीट और हरिद्वार जिले की मंगलौर सीट पर उप चुनाव हुआ था। जिसमें चमोली जिले की बद्रीनाथ सीट पर 51.43% वोटिंग हुई थी जबकि मंगलौर सीट पर 68.24% वोटिंग हुई थी। जिसका परिणाम आज शनिवार घोषित हो चुका है। दरअसल इस उपचुनाव मे बद्रीनाथ और मंगलौर दोनों सीटों पर कांग्रेस ने शानदार जीत हासिल की है इसी के साथ भाजपा का विजयरथ रुक चुका है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: चुनाव के ठीक बाद जनता को बड़ा झटका, 7 फ़ीसदी महंगी हुई बिजली की दरें
Badrinath by-election result 2024 बता दें उत्तराखंड की चमोली बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने जीत का परचम लहराया है ठीक इसी प्रकार से हरिद्वार की मंगलौर सीट पर भी पंजे ने अपना जादू चलाया है। बद्रीनाथ में कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला ने बीजेपी के अपने प्रतिद्वंदी राजेंद्र भंडारी को करारी शिकस्त दी है इसी के साथ बीजेपी के लिए बद्रीनाथ सीट से हारना एक सदमे जैसा है। दरअसल बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर चुनाव में पहले राउंड की मतगणना से ही कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला 195 वोटों से आगे चल रहे थे। पहले चरण की काउंटिंग में लगभग बुटोला को 1921 वोट मिले जबकि भाजपा के राजेंद्र भंडारी को 1726 वोट मिले थे। इसी प्रकार से अन्य चरण में भी लखपत बुटोला राजेंद्र भंडारी के कई मतों से आगे चल रहे थे। अंतिम चरण में लखपत बुटोला को 2537 वोट मिले जबकि राजेंद्र भंडारी को 1648 वोट मिले जिसके चलते कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला ने शानदार जीत दर्ज की।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड उपचुनाव: भाजपा ने किया प्रत्याशियों का ऐलान, इनके हाथों में सौंपी कमान
Mangalore by-election result 2024 वहीं दूसरी ओर मंगलौर सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन ने सत्ताधारी भाजपा के करतार सिंह भडाना को करारी हार दी है। करतार सिंह भडाना को कुल 31,261 वोट हासिल हुए जबकि कांग्रेस प्रत्याशी को 31, 710 वोट हासिल हुए। इसी के साथ कांग्रेस उम्मीदवार काजी निजामुद्दीन ने 449 वोटों से जीत हासिल कर बीजेपी का विजयरथ रोक दिया है। दरअसल पहले राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी काज़ी निजामुद्दीन अपनी बढ़त को बढ़ाते चल रहे थे उन्होंने पहले राउंड में 171 वोटो की बढ़त बनाई हुई थी जबकि दूसरे राउंड में 1429 वोट की बढ़त बनाई थी ऐसे ही अन्य चरणों में भी उनकी बढ़त बढ़ती गई जिसके चलते उन्होंने जीत दर्ज की।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तिथि हुई घोषित, जानें कब होंगे चुनाव