Lakhpat Butola badrinath MLA: बद्रीनाथ के विधायक लखपत बुटोला ने प्रेमचंद अग्रवाल के विवादित बयान पर काटा हंगामा, पहाड़ गाली सुनने के लिए नहीं बना बोलकर सदन मे फाड़ दिए कागज…..
Lakhpat Butola badrinath MLA : उत्तराखंड मे इन दिनों विधानसभा सभा सत्र चल रहा है जिसके चतुर्थ दिन यानी बीते शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के विवादित बयान व पहाड़ मैदान के मुद्दे पर हंगामा शुरू हो गया है जिसके तहत पहाड़ी लोगों में अच्छा खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है। वहीं जगह-जगह पर लोगों ने अपनी नाराजगी जताते हुए प्रेमचंद अग्रवाल के पुतले फूंकने भी शुरू कर दिए हैं। इसी बीच आज 5 वें दिन बजट सत्र की कार्रवाई शुरू होते ही बद्रीनाथ से विधायक लखपत बुटोला ने कहा कि पहाड़ गाली सुनने के लिए नहीं बना है और ये कहकर अपनी नाराजगी जताते हुए उन्होंने सदन में कागज फाड़ दिए।
premchand agrawal viral video बता दें बीते शुक्रवार से कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के एक विवादित बयान से पूरे प्रदेश का माहौल गरमाया हुआ है जिसके कारण लोग जगह जगह पर उनके पुतले फूंक रहे है तो कोई उनका पुतला बनाकर शव यात्रा निकाल रहा हैं। इसी बीच देहरादून में चल रहे उत्तराखंड बजट सत्र के पांचवें दिन की शुरुआत इस हंगामा के साथ शुरू हुई जो चौथे दिन में सदन में छोड़कर गए थे। दरअसल पहले नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य खड़े हो गए जिन्होंने संसदीय कार्य मंत्री के पहाड़ को लेकर दिए गए बयान पर अपनी बात कही इस दौरान संसदीय कार्य मंत्री ने स्पष्ट तौर पर सदन में कहा कि जो शब्द कहा जा रहा है उन्होंने इसका प्रयोग नहीं किया था इस बात पर सदन में हंगामा मच गया। इतना ही नहीं बल्कि इस दौरान प्रेमचंद अग्रवाल अपना पक्ष रखने के लिए खड़े हुए तो वहीं उन्होंने अपने अन्य साथी मंत्रियों को भी अपने साथ खड़े होने के लिए कहा लेकिन कोई भी मंत्री उनके साथ खड़ा नहीं हुआ। इतने में ही बद्रीनाथ के विधायक लखपत बुटोला ने कहा कि क्या हम पहाड़ के विधायक गाली खाने के लिए इस सदन में आए हैं। उन्होंने सभी विधायकों से कहा कि वह अपने क्षेत्र में जाकर देखें तो उन्हें लोगों का आक्रोश पता चल जाएगा। यह भी पढ़ें- उत्तराखंड अग्निवीर भर्ती पर बड़ा अपडेट आया सामने एक फॉर्म से ही 2 पदों के लिए हो जाएगा आवेदन
uttarakhand assembly session उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता कह रही है कि तुम विधानसभा सदन में गाली खाने के लिए जा रहे हो इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी बेहद नाराज हुई। उन्हें इतना गुस्सा आया कि वह कुर्सी से भी खड़ी हो गई। उन्होंने बद्रीनाथ विधायक बुटोला को कहा कि इस सदन को राजनीति का अड्डा ना बनाएं अब इस मामले को शांत करें। जिस पर लखपत बुटोला ने कहा कि इस सदन में पहाड़ के लोगों को गाली दी जाएगी तो उन्हें ऐसे सदन में नहीं रहना है। जिस पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने कहा कि अगर आप ऐसा चाहते हैं तो सदन से बाहर जा सकते हैं। जिस बुटोला कागज फाड़ कर सदन से बाहर जाने लगे और अपने दल से अलग बैठ गए । अब इस पूरे घटना क्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तूल पकड़ने लगा है।