Bageshwar Dham Dhirendra Krishna Uttarakhand: उत्तराखण्ड की वादियों में पहुंचे बाबा बागेश्वर धाम पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री, आचार्य बालकृष्ण के साथ आए नजर, विरोधियों को दी ‘कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे’ की नसीहत….
हाल ही में राष्ट्रीय खबरों का हिस्सा बना चुके बाबा बागेश्वर धाम के नाम से सुर्खियों में जगह बनाने वाले कथावाचक पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री अब उत्तराखंड पहुंचे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने उत्तराखण्ड की धरा से एक बार फिर बढ़ा बयान देते हुए अपने विरोधियों को नसीहत दी है। जिसका विडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। विडियो में वह आचार्य बालकृष्ण के साथ नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा है कि कायदे में रहेंगे तो फायदे में रहेंगे। हालांकि अभी स्पष्टतौर पर पता नहीं चल पाया है कि वह उत्तराखण्ड में कहा रूके हैं, परंतु सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उनके ऋषिकेश के बयासी क्षेत्र के किसी आश्रम में ठहरने की खबरें सामने आ रही है। यह भी कहा जा रहा है कि उन्होंने योगगुरु बाबा रामदेव से भी मुलाकात की है।
(Bageshwar Dham Dhirendra Krishna Uttarakhand)
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में मौजूद बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों सोशल मीडिया से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तक चारों ओर छाए हुए हैं। यहां तक कि अब लोगों की जुबां पर भी उन्हीं की चर्चाएं हो रही है। ये अलग बात है कि कुछ लोग उनका समर्थन कर रहे हैं जबकि कुछ लोगों द्वारा उनका विरोध किया जा रहा है। खबरों में कहा जा रहा है कि लोग अपनी जिंदगी से जुड़ी परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए बागेश्वर धाम आते हैं और बाबा उन्हें उनकी परेशानियों से निजात दिलाने का दावा करते हैं। इतना ही नहीं धीरेन्द्र शास्त्री के भक्तों द्वारा उन पर भगवान हनुमान जी की कृपा होने की बात भी कही जा रही है। आपको बता दें कि धीरेन्द्र शास्त्री बीते दिनों उस समय एकाएक चर्चाओं में आ गए थे जब नागपुर में एक कथा के दौरान स्थानीय अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति ने धीरेंद्र शास्त्री पर जादू-टोना और अंधश्रद्धा फैलाने का आरोप लगाया था। जिसके बाद बाबा बागेश्वर धाम के बीच में ही कथा छोड़कर भागने की बात भी उन्मूलन समिति के सदस्यों द्वारा कही जा रही थी।
(Bageshwar Dham Dhirendra Krishna Uttarakhand)