Bageshwar thuk Jihad video: उत्तराखंड में पनप रहा थूक जिहाद, बागेश्वर उत्तरायणी मेले मे रोटी बनाते वक्त थूकता हुआ दिखाई दिया युवक, वीडियो वायरल, हिरासत में आरोपी…
Bageshwar thuk Jihad video: उत्तराखंड के बागेश्वर जिले से एक चौंका देने वाला मामला सामने आ रहा है जहां पर उत्तरायणी मेले के दौरान एक होटल में काम कर रहा कर्मचारी रोटी बनाते वक्त थूकता हुआ दिखाई दे रहा है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं बल्कि वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है। इस घटना के बाद से लोगों में जमकर आक्रोश देखने को मिला। देवभूमि में इस तरह की घटनाएं घटित होना लगातार चिंता का विषय बनता जा रहा है जो प्रदेश की छवि को धूमिल कर रहा है।
uttrani kauthik Bageshwar thook Jihad viral video अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बागेश्वर जिले से एक बेहद शर्मनाक घटना की खबर सामने आ रही है जहां पर उत्तरायणी मेले के दौरान बागेश्वर नगर पालिका कार्यालय के बाहर एक होटल में काम कर रहा युवक भट्टी में रोटी बनाते समय थूकता हुआ नजर आ रहा है जिसका वीडियो किसी अन्य युवक द्वारा बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया गया जो तेजी से वायरल हो रहा है। इस घटना की खबर मिलते ही विश्व हिंदू परिषद हिंदू जागरण मंच और स्थानीय लोगों में जमकर आक्रोश देखने को मिला। जिसके चलते उन्होंने बागेश्वर कोतवाली में जमकर हंगामा काटते हुए आरोपी के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की मांग की है। जिस पर पुलिस ने कार्यवाही कर आरोपी युवक को हिरासत मे लेकर दुकान को बंद करवाया है। यह भी पढ़ें- मसूरी: लोगों को थूक वाली चाय पिला रहा था युवक कैमरे में कैद हुआ विडियो….
uttrani kauthik Bageshwar thook Jihad इस घटना के चलते स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी देखने को मिली है तथा उन्होंने मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए हैं। गौर हो कि इससे पहले राजधानी देहरादून के मसूरी में थूक जिहाद की घटना देखने को मिली थी जहां पर एक युवक चाय में थूक कर लोगों को परोस रहा था। बताते चलें सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने का संज्ञान लेते हुए बागेश्वर पुलिस ने साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 06/2025 धारा 196 (1)/274/299 B.N.S. के तहत आमिर पुत्र शौकत अली निवासी टांडा बादली जिला रामपुर उत्तरप्रदेश उम्र 30 वर्ष व फिरासत पुत्र लियाकत निवासी टांडा बादली जिला रामपुर उत्तरप्रदेश उम्र 25 वर्ष को गिरफ्तार किया है ।