Bhagirathi Talwar Uttarakhand ITBP: कठिन प्रशिक्षण प्राप्त कर बीते 11 जनवरी को मसूरी के आईटीबीपी ट्रेनिंग सेंटर से पास आउट हुई भागीरथी, पिता है आईटीबीपी में एएसआई….
राज्य की बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। खासतौर पर राज्य की बेटियां अब सैन्य क्षेत्रों में भी बढ़चढकर भागीदारी कर रही है। राज्य की इन वीर बहादुर बेटियों की सफलता की खबरों से हम आए दिन आपको रूबरू कराते रहते हैं। इसी कड़ी में आज हम राज्य की एक और जांबाज बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जो कठिन प्रशिक्षण प्राप्त कर आईटीबीपी में असिस्टेंट कमांडेंट बन गई हैं। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से बागेश्वर जिले के बडेत गांव की रहने वाली डाक्टर भागीरथी तलवार की। भागीरथी की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है और घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
(Bhagirathi Talwar Uttarakhand ITBP)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड की निशा मेहता बनी भारतीय सेना के मेडिकल कोर में लेफ्टिनेंट बड़ा प्रदेश का मान
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के बागेश्वर जिले के बड़ेत गांव निवासी बड़ेत गांव की मूल निवासी डॉ. भागीरथी तलवार आईटीबीपी में असिस्टेंट कमांडेंट बन गई हैं। बता दें कि एक सैन्य परिवार से ताल्लुक रखने वाली भागीरथी के पिता बिशन राम भी जहां आईटीबीपी में एएसआई के पद पर कार्यरत हैं वहीं उनकी माता जीवंती देवी एक कुशल गृहिणी हैं। बताते चलें कि कठिन प्रशिक्षण के बाद बीते 11 जनवरी को मसूरी के आईटीबीपी ट्रेनिंग सेंटर में हुई पासिंग आउट परेड में भागीरथी आईटीबीपी में असिस्टेंट कमांडेंट बनी है। इस दौरान खुद उनके पिता बिशन राम तलवार और माता जीवंती देवी ने भागीरथी के कंधों पर सितारे लगाकर उन्हें आईटीबीपी को समर्पित किया। बताया गया है कि भागीरथी को देहरादून में पहली पोस्टिंग मिली है।
(Bhagirathi Talwar Uttarakhand ITBP)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: लमगड़ा की माहिका बिष्ट बनी सेना में लेफ्टिनेंट, प्रदेश का बड़ा मान