Bageshwar Bhawana takuli fencing Competition:2 मार्च से 5 मार्च तक तजाकिस्तान एवं उज़्बेकिस्तान में आयोजित की जाएगी प्रतियोगिता, भावना के पिता प्रताप सिंह टाकुली भी भारतीय सेना में तलवारबाजी के प्रशिक्षक…
राज्य की होनहार बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। राज्य की होनहार बेटियों की अभूतपूर्व सफलताओं के बारे में हम आपको आए दिन बताते रहते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जो अंतराष्ट्रीय स्तर पर तलवारबाजी का दमखम दिखाते हुए नजर आएंगी। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से बागेश्वर जिले के दूरस्थ दानपुर क्षेत्र के सूपी गांव निवासी भावना टाकुली की, जिनका चयन एशियन मैन एंड ओमन तलवारबाजी चैंपियनशिप के लिए हो गया है। सबसे खास बात तो यह है कि भावना तलवारबाजी चैंपियनशिप में चयनित होने वाली उत्तराखण्ड की पहली बालिका है। भावना की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
(Bageshwar Bhawana takuli fencing Competition)
यह भी पढ़ें- Priyanka arya haldwani: प्रियंका आर्य चयनित हुई राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए, बढ़ाया जिले का मान
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील के दानपुर क्षेत्र के सूपी गांव निवासी भावना टाकुली का चयन अंडर 17 वर्ग में एशियन मैन एंड ओमन फैंचिग चैंपियनशिप के लिए हो गया है। बता दें कि एक सैन्य परिवार से ताल्लुक रखने वाली भावना के पिता प्रताप सिंह टाकुली भी भारतीय सेना में तलवारबाजी के प्रशिक्षक है। उन्हीं के दिशा निर्देशन में भावना ने तलवारबाजी के गुर सीखे हैं। बताते चलें कि तलवारबाजी की यह प्रतियोगिता 2 मार्च से 5 मार्च तक तजाकिस्तान एवं उज़्बेकिस्तान में आयोजित की जाएगी। जिसके लिए भावना बीते दिनों वहां पहुंच भी चुकी है। भावना ने अपनी इस अभूतपूर्व उपलब्धि का श्रेय अपने पिता एवं कोच प्रताप सिंह टाकुली को दिया है।
(Bageshwar Bhawana takuli fencing Competition)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: इंटर कॉलेज की व्यायाम शिक्षिका बबीता जोशी राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता को चयनित