UKSSSC paper leak Santosh Badoni: पेपर लीक प्रकरण में एसटीएफ को जांच को मिलेगी धार, हटाए गए उत्तराखंड राज्य अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) के सचिव संतोष बडोनी
इस वक्त की सबसे बड़ी खबर राजधानी देहरादून से सामने आ रही है जहां पेपर लीक प्रकरण में चौतरफा घिरी उत्तराखण्ड सरकार ने उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव पर सख्त रुख अख्तियार किया है। जी हां… उत्तराखण्ड शासन ने आखिरकार उत्तराखंड राज्य अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) के सचिव संतोष बडोनी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। इसके साथ ही संयुक्त सचिव सुरेंद्र रावत को आयोग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इस संबंध में शासन की तरफ से इस पर सचिव शैलेश बगोली ने उन्हें आदेश भी जारी कर दिए हैं। बता दें कि विडीओ विपिडीओ पेपर लीक प्रकरण में किरकिरी होने के आयोग की चारों ओर किरकिरी हो रही थी। ऐसे में उत्तराखण्ड के युवा सोशल मीडिया पर लगातार सचिव संतोष बडोनी को हटाने की लगातार मांग कर रहे थे।
(UKSSSC paper leak Santosh Badoni)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बुरी खबर, 8 भर्ती परीक्षाओं पर रोक
विदित हो कि हाल ही में ग्रेजुएशन स्तर की प्रतियोगी परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद से ही आयोग विवादों में आ गया था। जिसके बाद चंद रोज पहले उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष एस राजू ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। दूसरी ओर मुख्यमंत्री के आदेश पर गठित की गई एसटीएफ की टीम इस मामले में लगातार नए नए खुलासे कर रही है। पेपर लीक प्रकरण में एसटीएफ ने अभी तक 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनमें कई सरकारी सेवाओं से जुड़े लोग भी शामिल हैं इसके अलावा उत्तराखण्ड सचिवालय के दो अपर सचिवों को भी इस मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है।
(UKSSSC paper leak Santosh Badoni)
यह भी पढ़ें- UKSSSC Paper Leak: STF को मिली बड़ी कामयाबी, नकल सरगना का राइट हैंड गिरफ्तार
अब तक इन्हें किया गया है गिरफ्तार:–
1) शूरवीर सिंह चौहान, 2) कुलवीर सिंह (स्वामी डेल्टा कोचिंग सेंटर करनपुर देहरादून)।
3) मनोज जोशी (बर्खास्त पीआरडी जवान)।
4) गौरव नेगी, 5) जयजीत दास (प्रोग्रामर, आरएमएस टेक्नो सोल्यूशन लखनऊ)।
6) मनोज जोशी (न्यायिक कर्मचारी सितारगंज)।
7) अभिषेक वर्मा (कर्मचारी आरएमएस टेक्नो सोल्यूशन लखनऊ)।
8) दीपक चौहान (मेडिकल यूनिवर्सिटी एचएनबी सेलाकुई में संविदा कर्मचारी)।
9) भावेश जगूड़ी (मेडिकल यूनिवर्सिटी एचएनबी सेलाकुई में संविदा कर्मचारी)।
10) दीपक शर्मा, 11) अंबरीष कुमार (ऊधमसिंह नगर में तैनात उत्तराखंड पुलिस का आरक्षी)।
12) महेंद्र चौहान (न्यायिक कर्मचारी नैनीताल)।
13) हिमांशु कांडपाल (न्यायिक कर्मचारी रामनगर)।
14) तुषार चौहान, 15) गौरव चौहान (अपर निजी सचिव लोनिवि)।
16) सूर्य प्रताप सिंह (अपर निजी सचिव न्याय विभाग)।
17) शिक्षक तनुज शर्मा (वर्तमान में रायपुर चौक देहरादून निवासी)
(UKSSSC paper leak Santosh Badoni)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में समूह-ग पदों पर भर्तियों के लिए आए सख्त नियम, ये रही नई व्यवस्था