ऊधमसिंह नगर जिले के बाजपुर (Bajpur) में दर्दनाक सड़क हादसा, नीलगाय से टकराकर सड़क पर गिरे बाइक सवार तीन दोस्तों को बेलगाम डंपर ने रौंदा (Bike Accident)..
राज्य में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। राज्य के किसी ना किसी हिस्से से लगभग रोज ही सुनाई देने वाली सड़क दुघर्टना की दुखद खबर आज राज्य के ऊधमसिंह नगर जिले के बाजपुर (Bajpur) से आ रही है जहां नील गाय से टकराकर सड़क पर गिरे बाइक सवार तीन दोस्तों को एक तेज रफ्तार डंपर ने बुरी तरह रौंद दिया। (Bike Accident) जिससे दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। हादसे की खबर से जहां मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। बताया गया है कि बाईक सवार तीनों युवक एक ही गांव के रहने वाले थे और मंदिर जा रहे थे। उनकी उम्र अभी मात्र 15 से 22 वर्ष थी। हादसे के बाद फरार डंपर चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंडः दोस्त की शादी से लौट रहे दो सगे भाइयों की दर्दनाक सड़क हादसे में मौत
गर्जिया मंदिर जा रहे थे तीन दोस्त, रास्ते में हुआ यह दर्दनाक हादसा::
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के ऊधमसिंह नगर जिले के बाजपुर क्षेत्र के रतनपुरा गांव निवासी तीन दोस्त अमन, विनोद और रोहित शुक्रवार को अपनी बाइक से गर्जिया मंदिर जा रहे थे। बताया गया है कि जैसे ही उनकी बाइक बाजपुर में एक स्टोन क्रशर के सामने पहुंची तो एकाएक नील गाय से टकरा गई। इस टक्कर से जहां तीनों युवक बाइक से सड़क पर गिर गए वहीं नील गाय भी घायल होकर गिर पड़ी। इससे पहले कि सड़क पर गिरे तीनों युवक संभल पाते, उन्हें पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने बुरी तरह रौंद दिया। जिससे अमन और रोहित के साथ ही नील गाय की मौके पर ही मौत हो गई जबकि विनोद गम्भीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने जहां मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं गम्भीर रूप से घायल विनोद को नजदीकी सीएचसी में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाज़ुक बताई गई है। हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया और उनका रो-रोकर बुरा हाल है। उधर वन विभाग ने मृतक नीलगाय को भी दफना दिया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, बोलेरो गिरी गहरी खाई चालक समेत दो की मौत