Connect with us
Uttarakhand News: Bike accident in kashipur two people died another injured

UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

उत्तराखंड: बाईकों की आमने-सामने भयंकर भिड़ंत में दो युवकों की दर्दनाक मौत

काशीपुर (Kashipur) में हुई बाइक दुर्घटना (Bike Accident) में दो युवकों की मौके पर ही मौत, परिजनों में मचा कोहराम..

राज्य के ऊधमसिंह नगर जिले के काशीपुर (Kashipur) से दर्दनाक सड़क हादसे की दुखद खबर सामने आ रही है जहां दो बाईकों की जबरदस्त टक्कर (Bike Accident) से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि गम्भीर रूप से घायल युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की खबर से जहां मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और उनका रो-रोकर बुरा हाल है वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। बताया गया है कि मृतकों में से एक की उम्र 24 वर्ष थी जबकि दूसरा किशोर अभी मात्र 16 वर्ष का था।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: दिल्ली से गांव बेटों की शादी का न्यौता देने आ रहे शेर सिंह की सड़क हादसे में मौत

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के ऊधमसिंह नगर जिले के जसपुर निवासी संजीव कुमार रविवार को अपनी बाइक से कुंडा की ओर जा रहा था। इसी दौरान काशीपुर में सामने से आ रही एक अन्य बाईक से संजीव की बाईक टकरा गई। दोनों बाईकों की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार तीनों युवक छिटककर सड़क पर जा गिरे। हादसे इतना भयावह था कि उनकी बाईक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बताया गया है कि दुर्घटनाग्रस्त दूसरी बाईक में काशीपुर निवासी उवैश अपने साथी नवीन के साथ बैठा था। दुर्घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने गम्भीर रूप से घायल तीनों युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन तब तक संजीव और उवैश की मौत हो चुकी थी। जिसके कारण पुलिस ने केवल गम्भीर रूप से घायल नवीन को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया तथा मृतक दोनों युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंडः मंदिर जाते समय नील गाय से टकराई बाइक, बाईक सवार दोनों दोस्तों की मौत

More in UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!