Champawat guldar attack: घात लगाए बैठे खूंखार गुलदार ने बाइक सवार युवक पर किया हमला, गले मे आए 4 टांके….
Champawat guldar attack: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों मे आदमखोर गुलदार के हमले रोजाना सुनने व देखने को मिलते रहते है। कभी घात लगाए बैठा गुलदार घर के आंगन मे खेल रहे बच्चों को अपना शिकार बनाता है तो कभी बाइक पर सवार होकर जा रहे लोगों पर हमला कर उन्हें गम्भीर रूप से जख्मी कर रहा है। ऐसे ही एक आदमखोर गुलदार के हमले की खबर चंपावत जिले के टनकपुर से सामने आ रही है जहां पर घात लगाए बैठे गुलदार ने एक बाइक सवार शिक्षक पर हमला कर उसे गंभीर रूप से जख्मी किया है। यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: गधेरे में क्षत विक्षत हालत में मिला महिला का शव, 15 दिनों से थी लापता
Tanakpur Champawat news today
बता दें चंपावत जिले के खर्कवाल गार्डन निवासी नंदा कान्वेंट स्कूल के शिक्षक 30 वर्षीय नितिन सिंह बीते गुरुवार की शाम अपने साथियों के साथ बाइक से घूमने के लिए सूखीढांग गए थे जिसके चलते वापसी के समय उनके अन्य साथी आगे निकल गए जबकि वह अकेले बाइक से करीब 6:30 बजे पिथौरागढ़ हाईवे पर सूखीढांग के सामने आठवें मिल के पास पहुँचे तभी घात लगाए बैठे गुलदार ने उन पर हमला कर दिया। जिससे वह नीचे गिर गए और उन्होंने साहस दिखाते हुए गुलदार से संघर्ष किया जिसके कारण गुलदार ने अपने घातक पंजों से उनके गले पर कई वार किए। इसी बीच कार चालक कमल पीछे से आ गए जिन्हें देखकर गुलदार जंगल की ओर भाग गया। कमल ने तत्काल अपनी कार से नितिन को उप जिला अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टर आफताब अंसारी ने उनका प्राथमिक इलाज कर बताया कि उनके गले में चार टांके आए हैं। हमले के बाद से मार्ग में दहशत का माहौल बना हुआ है।