अपने दोस्त के साथ बिजली का सामान लेने बाईक से बरेली जा रहा था किशोर, रास्ते में हुए भीषण सड़क हादसे में मौके पर ही मौत…
राज्य में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही है। एक अनुमान के मुताबिक उत्तराखण्ड में अल्पायु में होने वाली अधिकांश मौतों का सबसे बड़ा कारण सड़क हादसे ही है। अब तक न जाने कितने ही लोगों को काल का ग्रास बना चुकी सड़क हादसे ने आज एक बार फिर राज्य के ऊधमसिंह नगर जिले के रहने वाले एक किशोर को अपना शिकार बना लिया। मृतक किशोर की पहचान रूद्रपुर निवासी नितिन पुत्र भजन लाल के रूप में हुई है। बताया गया है कि वह अपने दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर बिजली का सामान लेने बरेली जा रहा था। इसी दौरान उसकी बाइक को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की खबर से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों की आंखों से अश्रुओं की धारा थमने का नाम नहीं ले रही हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: मंदिर से पूजा कर लौट रहे ग्रामीणों का वाहन खाई में जा समाया, दो की मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के ऊधमसिंह नगर जिले की रूद्रपुर तहसील के रम्पुरा निवासी नितिन पुत्र भजन लाल बिजली का काम करता था। बताया गया है कि वह छह भाई बहनों में सबसे छोटा था। बीते रोज वह बिजली का सामान लेने के लिए अपने दोस्त गोपाल पुत्र तुलाराम के साथ बरेली जा रहा था। लेकिन जैसे ही उनकी बाइक देवरनिया पहुंची तो सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे दोनों किशोर बाइक समेत बीच सड़क में गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गए। इसी दौरान ट्रक ने नितिन को अपनी चपेट में लेकर बुरी तरह रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। नितिन की मौत की खबर सुनकर जहां उसके माता-पिता बेसुध हो गए वहीं उसके भाई सत्यवीर, हरीश, आकाश, सागर और बहन मनीषा का रो-रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: खाई में गिरी जीप, बीएड परीक्षा देकर लौट रही दो महिलाओं समेत एक युवती की मौत