Connect with us
BJP Parshad prakash dhami murdered after wife birth to a baby daughter in rudrapur.

उत्तराखण्ड

रुद्रपुर: कल ही बदमाशों ने प्रकाश धामी को उतारा था मौत के घाट बिती रात में हुई बेटी

सुबह भाजपा (bjp) समर्थित पार्षद पिता प्रकाश धामी (Prakash Dhami) को बदमाशों ने गोली मारी, देर रात रूद्रपुर(Rudrapur) के अस्पताल में मासूम बच्ची ने लिया जन्म..

किस्मत को कब क्या मंजूर है इसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता। ऐसा ही कुछ बीते सोमवार को राज्य के उधमसिंह नगर जिले के रूद्रपुर में देखने को मिला जहां सोमवार सुबह भाजपा(bjp) समर्थित पार्षद प्रकाश धामी (Prakash Dhami) की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी वहीं देर रात पार्षद की पत्नी ने रूद्रपुर (Rudrapur) के निजी अस्पताल में परी जैसी सुंदर बच्ची को जन्म दिया। अब इसे किस्मत का ही खेल कहा जाएगा कि जिस बच्चे के जन्म की खुशी मनाने का इंतजार प्रकाश महीनों से कर रहा था, आज वह अपनी बच्ची के दीदार भी नहीं कर पाया। हालात यह हैं कि जिस घर में बच्ची के जन्म की खुशी का माहौल होना चाहिए था, वहां प्रकाश की मौत से मातम पसरा हुआ है। क्षेत्र में मृतक पार्षद की बच्ची के जन्म की खबर जिसने भी सुनी इस दुःख की घडी में वह बच्ची के प्रति अपनी सहानुभूति व्यक्त करने से खुद को नहीं रोक पाया।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में सनसनीखेज वारदात: बदमाशो ने BJP पार्षद पर गोलियां चलाकर उतारा मौत के घाट

गौरतलब है कि राज्य के उधमसिंह नगर जिले के रूद्रपुर तहसील के भद‌ईपुरा निवासी एवं पार्षद प्रकाश सिंह धामी की बीते सोमवार को बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पोस्टमार्टम के बाद देर शाम मृतक का अंतिम संस्कार गमहीन माहौल में रानीबाग में किया गया। बता दें कि मृतक की डेढ़ साल पहले ही देवरिया किच्छा निवासी राधिका से शादी हुई थी। राधिका वर्तमान में गर्भवती है और इसी महीने उनकी डिलीवरी होनी थी। सोमवार देर रात मृतक पार्षद की पत्नी की तबीयत अचानक खराब हो गई। आनन-फानन में परिजन उन्हें लेकर अग्रसेन हॉस्पिटल में पहुंचे। जहां देर रात करीब साढ़े बारह बजे उन्हाेंने एक खूबसूरत बेटी को जन्म दिया। उधर प्रकाश की मौत से परिजनों की आंखों से आंसू थमने नाम नहीं ले रहे हैं। मां जानकी देवी समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, सेना के वाहन की चपेट में आया बाइक सवार, हुई मौत

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!