Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
miscreants shot on BJP councilor prakash singh Dhami in rudrapur.

उत्तराखण्ड

ऊधमसिंह नगर

उत्तराखंड में सनसनीखेज वारदात: बदमाशो ने BJP पार्षद पर गोलियां चलाकर उतारा मौत के घाट

घर से बाहर बुलाकर कार सवार बदमाशों ने भाजपा(BJP) पार्षद प्रकाश धामी(Prakash Singh Dhami) को मारी गोली, डेढ़ साल पहले ही हुई थी मृतक की शादी, गर्भवती पत्नी सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल..

राज्य में अपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। आम आदमियों को तो छोड़िए राज्य में अपराधी बड़े बड़े व्यापारियों, ठेकेदारों और नेताओं पर भी हमला कर रहे हैं। आज फिर एक भाजपा(BJP) समर्थित पार्षद पर हमले की दुखद खबर राज्य के ऊधमसिंह नगर जिले से आ रही है। जहां कार सवार बदमाशों ने पार्षद प्रकाश धामी (Prakash Singh Dhami)को घर से बाहर बुलाकर गोली मार दी। घटना से जहां पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई वहीं पार्षद के परिजनों में कोहराम मच गया। आनन-फानन में परिजनों ने घायल पार्षद को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बता दें कि मृतक की डेढ़ साल पहले ही देवरिया किच्छा निवासी राधिका से शादी हुई थी। राधिका वर्तमान में गर्भवती है और इसी महीने उनकी डिलीवरी होनी है। लेकिन डिलीवरी से पहले ही पार्षद के बच्चे के सिर से पिता का साया उठ गया। पार्षद की मौत की खबर मिलने के बाद से जहां गर्भवती राधिका समेत परिजनों की आंखों से थमने का नाम नहीं ले रहे हैं वहीं उनके समर्थकों सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: बदरी -केदार मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष मोहन थपलियाल की सड़क हादसे में मौत

घटना से पूरे शहर में हड़कंप, सूचना पर पहुंचे विधायक ठकुराल ने की एसपी सिटी से बात:-

प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के उधमसिंह नगर जिले के रूद्रपुर तहसील के भद‌ईपुरा निवासी प्रकाश सिंह धामी अपने क्षेत्र से ही पार्षद थे। बताया गया है कि सोमवार सुबह कार सवार अज्ञात बदमाशों ने उन्हें नगर निगम के काम की बात कहकर घर से बाहर बुलाया और उन पर गोलियां चला दीं। इससे पहले कि प्रकाश थोड़ा भी संभल पाते गोली उनके सिर, गले और सीने पर जा लगी। प्रत्यक्षदर्शियो का कहना है कि गोली लगने के बाद भी प्रकाश ने अपने बचाव की हरसंभव कोशिश की और वह वापस अपने घर की ओर भागने लगे परन्तु बदमाशों ने पीछे से दुबारा उनकी पीठ पर गोली मार दी, जिससे प्रकाश जमीन पर गिर पड़े। गोलियों की आवाज सुनकर बाहर आए परिजनों ने उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक पार्षद दम तोड चुके थे। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पार्षद के निधन का समाचार मिलते ही पुरे शहर में हड़कंप मच गया। समाचार मिलते ही क्षेत्र के विधायक राजकुमार ठुकराल समेत भाजपा और कांग्रेस के कई नेता पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे जहां विधायक ने एसपी सिटी से बात कर हत्यारोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने को कहा है।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ से दिल्ली होटल में काम करने गए युवक की करंट लगने से मौत, होटल स्वामी पर आरोप

लेख शेयर करे

More in उत्तराखण्ड

Advertisement

UTTARAKHAND CINEMA

Advertisement Enter ad code here

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

To Top