Boby Dhami Hockey Player: पेरिस ओलम्पिक के लिए भी संभावित खिलाड़ियों में चयनित हुए हैं बॉबी सिंह धामी, अब आस्ट्रेलिया में बिखेरेंगे अपनी प्रतिभा का जलवा…
Boby Dhami Hockey Player
राज्य के होनहार युवा आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। अपनी काबिलियत के दम अनेकों बार सफलता के ऊंचे ऊंचे मुकाम हासिल कर समूचे प्रदेश को गौरवान्वित करने वाले राज्य के इन होनहार युवाओं से हम आपको आए दिन रूबरू कराते रहते हैं। ऐसी ही एक खबर आज खेल के मैदान से सामने आ रही है , जहां देश की राजधानी दिल्ली में हॉकी इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 27 सदस्यी टीम का चयन किया है। इस टीम में मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के कत्यानी गांव के निवासी बॉबी सिंह धामी भी शामिल हैं, जिन्हें बतौर फारवर्ड खिलाड़ी भारतीय सीनियर पुरुष हॉकी टीम में सम्मिलित किया गया है। इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के खेल प्रेमियों में भी खुशी की लहर है।
यह भी पढ़ें- Bobby Dhami Hockey Team: पिथौरागढ़ के बॉबी धामी भारतीय हॉकी टीम में चयनित
इस संबंध में बॉबी के कोच और वर्तमान में प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी नैनीताल वरुण बेलवाल ने बताया कि बॉबी को पेरिस ओलंपिक के संभावित खिलाड़ियों में भी शामिल किया गया है। आपको बता दें कि कक्षा 6 से 11वीं तक की शिक्षा स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून से प्राप्त करने वाले बॉबी ने हॉकी खिलाड़ी पंकज रावत से खेल की बारीकियां सीखीं। जिसके उपरांत जून 2017 से बॉबी साई ट्रेनिंग सेंटर सोनीपत आ गए थे। जहां वरूण बेलवाल ने ही बॉबी को प्रशिक्षण दिया था, उनके मार्गदर्शन में ही बॉबी ने सफलता के अनेकों मुकाम हासिल किए हैं।
यह भी पढ़ें- एशिया कप में चमके उत्तराखण्ड के बॉबी धामी हैट्रिक गोल दागकर भारत को पहुंचाया फाइनल में