Rudraprayag Bolero accident news :अनियंत्रित बोलेरो वाहन 200 मीटर गहरी खाई मे गिरने से हुआ दुर्घटनाग्रस्त, दो लोगों की गई जिंदगी, अन्य लोग घायल…
Rudraprayag Bolero accident news उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में सड़क हादसे कुछ कम होते हुए नहीं दिखाई दे रहे है। यहाँ पर रोजाना खाई मे वाहन गिरने की खबर सामने आती रहती है जिससे वाहन मे बैठे लोग कभी घायल हो जाते है तो कभी मौत के मुंह में चले जाते है इन हादसों की एक मुख्य वजह होती पहाड़ों के तीखे मोड़। ऐसे ही एक दर्दनाक हादसे की खबर रुद्रप्रयाग जिले के रतनपुर – अंद्रिया-घेंघड़खाल मोटर मार्ग से सामने आ रही है जहाँ पर एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा जिसमें दो लोगों की जिंदगी चली गई जबकि तीन लोग घायल हुए है।
Rudraprayag Road Accident news प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार शाम एक बोलेरो वाहन रुद्रप्रयाग जिले के तिलवाड़ा से घेंघड़ के लिए चालक समेत पांच लोगों को लेकर रवाना हुआ था जिसमें सभी लोग घेंघड़ के ही निवासी थे लेकिन जैसे ही बोलेरो वाहन रतनपुर-अंद्रिया-घेंघड़खाल मोटर मार्ग पर मुल्या अंद्रिया के पास पहुँचा तो तीखा मोड व कच्चा मार्ग होने के कारण बोलेरो चालक के नियंत्रण से बाहर हो गया और करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। जिसमें दीपक सिंह (14) पुत्र दिनेश सिंह और जय सिंह (65) पुत्र मुर्खल्या सिंह, निवासी घेंघड़ की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मनीष सिंह (12) पुत्र दिनेश सिंह, दिनेश सिंह (45) पुत्र जसपाल सिंह और राकेश सिंह (42) पुत्र नारायण सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, डीडीआरएफ और पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से राहत व बचाव कार्य शुरू किया जिसके चलते घायलों को खाई से निकालकर सड़क तक लाया गया और 108 एंबुलेंस के जरिए रुद्रप्रयाग जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया। वहीं मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।