Badrinath Highway road accident: बदरीनाथ हाईवे पर सवारियों से भरा वाहन सड़क पर पलटा, यात्रियों की मची चीख पुकार, कई लोग घायल….
Badrinath Highway road accident: उत्तराखंड मे एक के बाद एक सड़क हादसों का सिलसिला अभी थमा नही है। जो बेहद चिंताजनक विषय बना हुआ है। ऐसे ही कुछ सड़क हादसे की खबर आज बुधवार को चमोली जिले के बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग से सामने आ रही है जहां पर यात्रियों से भरा बोलेरो वाहन सड़क पर पलटकर हादसे का शिकार हुआ है। जिसमें कई लोग घायल हुए हैं।
यह भी पढ़ें- हल्द्वानी: फिर उफान पर आया देवखड़ी नाला, देखते ही देखते बहने लगी गाडियां…
Badrinath Highway bolero accident
बता दें आज बुधवार दोपहर करीब 12.15 बजे एक बोलेरो कैंपर वाहन सात यात्रियों को लेकर चमोली जिले के जोशीमठ की तरफ जा रहा था तभी राष्ट्रीय राजमार्ग मारवाड़ी के निकट पहुंचते ही बोलेरो वाहन सड़क से नीचे गिरकर दूसरी सड़क पर पलट गया जिसके चलते यात्रियों की चीख पुकार मच गई। हादसे मे दो यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं जबकि अन्य यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं। दरअसल सभी तीर्थ यात्री हेमकुंड साहिब की यात्रा पर आए थे। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को वाहन से बाहर निकाला और उपचार के लिए जोशीमठ अस्पताल भेजा गया। दुर्घटना के बाद हाईवे पर जाम की स्थिति पैदा हो गई और सड़क के दोनों ओर से वाहनों की लम्बी कतारें लग गई। जिसके बाद बीआरओ ने जेसीबी मशीन के जरिए वाहन को सड़क से हटाकर यातायात सुचारु किया।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में करंट लगने से लाइनमैन की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम