Pithoragarh news today: करंट की चपेट में आने से लाइनमैन की मौत, परिजनों ने विभाग से की मुआवजे की मांग…..
Pithoragarh news today: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है यहां पर विद्युत लाइन ठीक करने गए बिजली विभाग के लाइनमैन की करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। जिसके चलते परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पीड़ित परिवार ने विभाग पर गम्भीर आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग की है साथ ही मामले की विभागीय जांच भी की जा रही है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: बाइक सवार युवक ने तीन बच्चों को मारी टक्कर, एक बच्चे की दर्दनाक मौत
Pithoragarh latest news
बता दें पिथौरागढ़ के गुरना निवासी 35 वर्षीय सामंत धनोडा क्षेत्र में बिजली के खंभे पर सर्विस वायर बदलने के लिए गए थे तभी लाइन में आए करंट से वह खंबे से सीधे नीचे सड़क पर गिर गए जिसके चलते आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई और उन्होंने लाइनमैन को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां पर चिकित्सको ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस हादसे के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं परिजनों ने विद्युत विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए ठेकेदार और यूपीसीएल से मुआवजे की मांग की है। बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि किन परिस्थितियों में संविदा पर कार्यरत लाइनमैन की मौत हुई है इसकी जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ की बदहाल स्वास्थ्य सेवाएं, रेफर रेफर के चलते चली गई प्रसूता की जिंदगी