Kajol Rishikesh Uttrakhand: ऋषिकेश पहुंची फिल्म अभिनेत्री काजोल, परमार्थ निकेतन आश्रम पहुंचकर संध्याकालीन गंगा आरती में हुई शामिल, लिया मां गंगा का आशीर्वाद….
राज्य की खूबसूरत वादियां हमेशा से ही लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती रही है। यही कारण है कि न केवल आम जनमानस बल्कि बड़े बड़े फिल्मी सितारे, नामचीन हस्तियां भी अक्सर छुट्टियां बिताने या कुछ अध्यात्मिक पल बिताने उत्तराखण्ड पहुंचते रहते हैं। इसी कड़ी में अब फिल्म जगत की सुप्रसिद्ध अभिनेत्री काजोल देवगन और उनकी बहन तनीषा मुखर्जी इन दिनों तीर्थनगरी ऋषिकेश पहुंची है। बीते रोज उन्होंने ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन आश्रम पहुंचकर न केवल सांध्यकालीन गंगा आरती में शिरकत कर मां गंगा का आशीर्वाद लिया बल्कि स्वामी चिदानंद सरस्वती से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद भी ग्रहण किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फिल्मी अभिनेत्री काजोल देवगन और उनकी बहन तनीषा मुखर्जी बीते शुक्रवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंची थी। जहां से वह ऋषिकेश पहुंची और बद्रीनाथ मार्ग स्थित एक होटल में रूकी थी। दिन भर ऋषिकेश की शांत वादियों में घूमने के बाद शाम को दोनों बहनें परमार्थ निकेतन आश्रम पहुंची। इस दौरान स्वामी चिदानंद सरस्वती ने रूद्राक्ष का पौधा भेंटकर उनका अभिनंदन किया। जिसके बाद दोनों बहनें सांध्यकालीन गंगा आरती में सम्मिलित हुई।
इस अवसर पर हुई बातचीत में काजोल ने कहा कि परमार्थ निकेतन आश्रम की न केवल भारत में बल्कि समूचे विश्व में एक अनूठी पहचान है। स्वामी चिदानंद सरस्वती ने भारतीय परम्पराओं एवं संस्कारों तथा संस्कृति को बनाए रखने के लिए अद्भुत कार्य किए हैं। जिन्हें आज हम यहां से ग्रहण कर अपने साथ भी ले जा रहे हैं। मीडिया बातचीत में काजोल ने कहा कि ऋषिकेश गंगा तट पर जो सुकून और शांति मिली वह शहरों में कभी भी नहीं मिल सकती है।
(Kajol Rishikesh Uttrakhand)