SDM Poonam pant Vipin Pant: उत्तराखण्ड शासन ने दी पदोन्नति, एसडीएम बने दोनों पति-पत्नी, मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग तहसील क्षेत्र के है रहने वाले…
राज्य के होनहार युवा वाशिंदे आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। वैसे तो हम आए दिन आपको राज्य के इन होनहार युवाओं की अभूतपूर्व सफलताओं की खबरों से रूबरू कराते रहते हैं परन्तु आज हम आपको पहाड़ी की एक ऐसी होनहार दंपति से रूबरू कराने जा रहे हैं जो बीते रोज एसडीएम बन गई है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग तहसील क्षेत्र के बरसायत गांव निवासी विपिन चन्द्र पन्त एवं उनकी पत्नी पूनम पंत की, जिन्हें बीते रोज उत्तराखंड शासन ने तहसीलदार के पद से प्रोन्नत करते हुए एसडीएम बना दिया है। विपिन और उनकी पत्नी पूनम की इस उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है और घर में एक साथ आई इस दोहरी खुशी से परिजन फूले नहीं समा रहे हैं वहीं उनके उनके घर पर भी बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
(SDM Poonam pant Vipin Pant)
यह भी पढ़ें- रुद्रप्रयाग की दो बहनों ने बढ़ाया प्रदेश का मान एक वायु सेना में बनी अफसर तो दूसरी IIT में चयनित
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग तहसील क्षेत्र के बरसायत गांव निवासी विपिन चन्द्र पन्त एवं उनकी पत्नी पूनम पंत एक साथ उत्तराखण्ड में एसडीएम बन गए हैं। बता दें कि अपनी प्रारम्भिक शिक्षा विवेकानंद विद्या मंदिर पिथौरागढ़ से प्राप्त करने वाले विपिन ने इंटरमीडिएट की परीक्षा देवसिंह इंटर कॉलेज से उत्तीर्ण करने के उपरांत वर्ष 2014 में बतौर तहसीलदार, उत्तराखण्ड में सरकारी नौकरी हासिल की थी। पदोन्नति से पूर्व वर्तमान में वह रामनगर में तहसीलदार के पद पर तैनात थे जबकि उनकी पत्नी पूनम जसपुर में तहसीलदार थी। वर्तमान में विपिन अपने परिवार के साथ उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर तहसील क्षेत्र में रहते हैं। बताते चलें कि विपिन के पिता स्वर्गीय हीरा बल्लभ पंत खंड विकास अधिकारी विण के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। सबसे खास बात तो यह है कि एक शिक्षित परिवार से ताल्लुक रखने वाले विपिन के दादा स्वर्गीय तारा दत्त पंत अपने जमाने के एक नामी एवं महान शास्त्री रहे हैं। वर्तमान में कुमाऊं विश्वविद्यालय में एमए इतिहास विषय में उनकी चार किताबें पढ़ाई जाती है।
(SDM Poonam pant Vipin Pant)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड पीसीएस रिजल्ट: प्रदेश की मेरिट सूची में दूसरा स्थान , गौरव पांडेय बने उपजिलाधिकारी