Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand news: Both husband and wife Swati bhadoriya Nitin Bhadauria IAS were DM. Swati bhadoriya Nitin Bhadauria IAS

उत्तराखण्ड

देवभूमि दर्शन

उत्तराखंड: पति पत्नी दोनों रहे पहाड़ में जिलाधिकारी लेकिन बच्चे को पढ़ाया आंगनवाड़ी में

Swati bhadoriya Nitin Bhadauria IAS: पर्वतीय जिलों में जिलाधिकारी की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं दोनों आईएएस अधिकारी, जाने इनके बारे में…

जहां एक और इन दिनों गरीब से गरीब माता-पिता भी अपने बच्चों को अच्छे से अच्छे स्कूलों और प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाने का सपना देखतें हैं। वही आज हम आपको उत्तराखंड के एक ऐसे माता-पिता के बारे में बताएंगे जो आईएएस अफसर होने के बावजूद भी जिन्होंने अपने बच्चे का एडमिशन किसी महंगे या बड़े प्राइवेट स्कूल में नहीं बल्कि आंगनबाड़ी केंद्र में कराया।बात हो रही है उत्तराखंड के होनहार आईएएस अफसर नितिन भदौरिया एवं स्वाति भदौरिया की।जी हां इन दोनों आईएएस दंपति ने अपने बेटे का एडमिशन आंगनवाड़ी केंद्र में कराकर सभी के लिए एक नई मिसाल पेश की है।आपको बता दे की नितिन भदौरिया एवं स्वाति भदौरिया दोनों ही आईएएस अफसर है। जहां नितिन भदौरिया 2011 के बैच के आईएएस अफसर हैं तो वही स्वाति भदौरिया 2012 बैच की आईएएस अफसर है। वह ऑल इंडिया 74 वीं रैंक के साथ छत्तीसगढ़ की आईएएस अफसर बनी थी। साथ ही वह पूर्व में कई पदों का कार्यभार संभालते हुए चमोली डीएम भी रह चुकी हैं तो वही नितिन भदौरिया भी पूर्व में अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ डीएम के रूप में कार्यरत रह चुके हैं।
(Swati bhadoriya Nitin Bhadauria IAS)

यह भी पढ़िए:पढ़ाई के दौरान तैयारी करी बन गई IAS अफसर लिखी सफलता की एक नई दास्तान

अपने कामों को लेकर रहते हैं हमेशा चर्चा में:यह दोनों कपल हर बार अपने कामों को लेकर चर्चा में रहते हैं और एक दूसरे को हमेशा आगे बढ़ाने में मदद करते रहते हैं। स्वाति भदौरिया गोरखपुर की रहने वाली है तो वही नितिन भदौरिया उत्तराखंड के रहने वाले हैं। स्वाति भदौरिया ने आईएएस बनने के बाद नितिन भदौरिया से शादी की और छत्तीसगढ़ से अपना ट्रांसफर उत्तराखंड केंडर में कर लिया। यह दोनों बहुत ही साधारण कपल है जो हमेशा से ही सादगी की मिसाल पेश करते आये हैं। इस जोड़ी ने हमेशा ही एक दूसरे का साथ दिया। साल 2016 में जब नितिन भदौरिया को पिथौरागढ़ का डीएम बनाया गया था तो उनकी पत्नी स्वाति भदौरिया उस समय प्रेग्नेंट थी जिस कारण वह डीएम का पादभार ग्रहण नहीं कर पाए लेकिन फिर भी उनके कामों के चलते उन्हें एसडीओ बनाया गया। उसके बाद साल 2018 में दोनों ही पति पत्नी को डीएम का पद मिला जिसमे स्वाति भदौरिया को चमोली का डीएम और नितिन को अल्मोड़ा डीएम बनाया गया था।
(Swati bhadoriya Nitin Bhadauria IAS)

यह भी पढ़िए:देहरादून: डीएम सोनिका का बड़ा एक्शन, टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर भी किया जारी

बच्चों का एडमिशन कराया आंगनबाड़ी केंद्र में:
दोनों कपल बेहद सादगी का मिसाल पेश करते हैं और आईएएस अफसर होने के बावजूद भी अपने बेटे को आंगनबाड़ी में पढ़ाकर इन दोनों ने समाज में साधारणता की मिसाल पेश किया है । आपको बता दे की इन दोनों दंपतियों ने अपने बेटे का दाखिला चमोली जिले में स्थित गोपेश्वर के आंगनबाड़ी केंद्र में कराया है जिसकी बाद से हर जगह इन दोनों दंपतियों की सराहना की जा रही है। स्वाति भदोरिया बताती है कि आंगनबाड़ी केंद्र शारीरिक मानसिक और सामाजिक पहलुओं को शामिल करते हुए संपूर्ण बाल विकास के लिए समृद्ध वातावरण प्रदान करता है। उन्होंने कहा हमारे बेटे को वहां अपनी अनुभव से बहुत खुशी मिलती है वह सक्रिय रूप से कविताएं सीखने खेलने और अपने दोस्तों के साथ भोजन करने जैसा गतिविधियों में शामिल होकर ख़ुशी पाता है। जिस कारण उसमे कई सकारात्मक बदलाव आए हैं। यह दोनों ही दंपति अपने बेटे के आंगनबाड़ी में एडमिशन से और उसमें आने वाले बदलाव से बहुत ही खुश हैं। स्वाति भदौरिया खुद आंगनवाड़ी में अपने बेटे के एडमिशन कराने गयी थी जिससे सभी ने उनकी खूब तारीफ की थी।तो यह थे बेहद ही ईमानदार और सादगी से भरे आईएएस अफसर कपल स्वाति भदौरिया और नितिन भदौरिया जिन्होंने अपनी सादगी से हमेशा से ही सभी का दिल जीता है और यह साबित कर दिया है कि आदमी अपने कार्यों और सोच विचार से बड़ा होता है न कि पद से।
(Swati bhadoriya Nitin Bhadauria IAS)

यह भी पढ़ें- उतराखण्ड : पहाड़ में एक डीएम साहिबा ऐसी भी, स्वरोजगार के लिए महिलाओं को खुद दी सिलाई मशीन

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के TELEGRAM GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

लेख शेयर करे

More in उत्तराखण्ड

Advertisement

UTTARAKHAND CINEMA

Advertisement Enter ad code here

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

To Top