Chamoli Bridge collapse: ट्रक के लोड को सहन नहीं कर पाया पुल, देखते ही देखते समा गया नदी में, ट्रक भी गिरा नदी में, चालक ने कूदकर बचाई जान….
राज्य के चमोली जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां भारत चीन सीमा को जोड़ने वाले जोशीमठ-मलारी-नीती हाईवे पर आईटीबीपी कैंप बुरांस के पास वैली ब्रिज टूट गया है। जिससे न केवल सीमांत के छः गांवों के ग्रामीणों की देश प्रदेश के दूसरे हिस्सों से सम्पर्क टूट गया है वहीं चीन सीमा के लिए भारतीय सेना की आवाजाही भी बाधित हो गई है। बताया गया है कि यह हादसा रविवार शाम को उस समय घटित हुआ जब मलारी से ढाई किलोमीटर आगे आईटीबीपी कैंप के पास धौली गंगा पर निर्मित इस मोटर पुल से मलबे से भरा ट्रक गुजर रहा था। बताया जा रहा है कि वर्षों पुराना यह पुल ट्रक के लोड को सहन नहीं कर पाया और एकाएक टूट गया जिससे ट्रक भी नदी में समा गया। वो तो गनीमत रही कि ट्रक चालक ने समय पर वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई अन्यथा हादसे का अंजाम काफी भयावह होता।
(Chamoli Bridge collapse)
आपको बता दें कि इन दिनों मलारी से नीती गांव के लिए हाईवे पर डबल लेन का काम चल रहा है। पुल टूटने की खबर का संज्ञान लेते हुए सीमा सड़क संगठन के कमांडर कर्नल अंकुर महाजन ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद बीआरओ के अधिकारियो ने मौके पर पहुंचकर पुल का पुनः निर्माण शुरू कर दिया गया है। उन्होंने पुल का पुननिर्माण कार्य मंगलवार तक पूरी होने की उम्मीद जताई है। तब तक किसी वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग सीमांत में आवाजाही के लिए किया जाएगा।
(Chamoli Bridge collapse)