अब तक न जाने कितने परिवारों से उनके स्वजनों को छीन चुकी दर्दनाक सड़क दुघर्टनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। सड़क दुघर्टना की ऐसी ही एक दुखद खबर आज राज्य के पिथौरागढ़ जिले से सामने आ रही है जहां जन्माष्टमी की छुट्टी पर घर जा रहे भाई-बहन की बाइक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा गई। जिससे भाई की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी बहन छिटककर गम्भीर रूप से घायल हो गई। बताया गया है कि मृतक इंटरमीडिएट का छात्र था। हादसे की खबर से जहां मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों की आंखों से अश्रुओं की धारा थमने का नाम नहीं ले रही हैं वहीं जन्माष्टमी से ठीक पहले हुई इस दर्दनाक घटना से आसपास के ग्रामीणों इलाकों में भी मातम पसर गया है। उधर दूसरी ओर हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि गम्भीर रूप से घायल उसकी बहन को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, कार गिरी खाई में, शिक्षक और ग्राम प्रहरी की मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले की गंगोलीहाट तहसील के बटकतोली चौनाला गांव निवासी मोहन सिंह का 19 वर्षीय पुत्र करन सिंह अपनी बड़ी बहन भावना के साथ गंगोलीहाट में अपने मामा के यहां रहकर पढ़ाई करते थे। करन जीआईसी में कक्षा 12 का छात्र था जबकि उसकी बहन भावना राजकीय महाविद्यालय गंगोलीहाट में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा है। बताया गया है कि बीते रोज वह जन्माष्टमी के पर्व पर गंगोलीहाट से बाइक में सवार होकर अपने गांव बटकतोली चौनाला जाने के लिए निकले थे। लेकिन घर पहुंचने से लगभग एक किलोमीटर पहले ही उनकी बाइक एकाएक अनियंत्रित होकर करीब 300 मीटर गहरी खाई में समा गई। जिससे करन बाइक के साथ ही खाई में गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी बहन सड़क पर ही छिटककर गम्भीर रूप से घायल हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि गम्भीर रूप से घायल भावना को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार ने मासूम बच्चे को रौंदा, मौके पर ही मौत