पार्थिव शरीर घर पहुंचा तो शहीद के मासूम बेटे नैतिक ने सेल्यूट कर किया पिता की शहादत को सलाम…
समूचे उत्तराखण्ड के लिए पश्चिम बंगाल से दुखद खबर सामने आ रही है जहां बीते रोज बीएसएफ में कार्यरत राज्य का एक वीर सपूत शहीद हो गया। शहीद जवान की पहचान मनोज कुमार के रूप में हुई है। बताया गया है कि शहीद मनोज राज्य के पिथौरागढ़ जिले के रहने वाले थे। जवान की शहादत की खबर से जहां उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में भी शोक की लहर है। बता दें कि रविवार को जैसे ही उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक आवास पर पहुंचा तो परिजन बेसुध हो उठे। जहां एक ओर उनके आंखों से अश्रुओं की धारा थमने का नाम नहीं ले रही थी वहीं दूसरी ओर शहीद के बेटे नैतिक का मासूम चेहरा देखकर वहां मौजूद कोई भी शख्स अपनी आंखों से आंसू नहीं रोक पाया। परिजनों के अंतिम दर्शन के बाद शहीद का अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया गया। इस दौरान उमड़े विशाल जनसैलाब ने शहीद जवान को नम आंखों से भावभीनी विदाई दी। यह भी पढ़ें- नागालैंड में आपरेशन के दौरान उत्तराखण्ड का लाल हुआ शहीद, पहाड़ में दौड़ी शोक की लहर
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के गणाई गंगोली तहसील के बासीखेत गांव निवासी मनोज कुमार बीएसएफ में कार्यरत थे। वर्तमान में उनकी तैनाती पश्चिम बंगाल में थी। बताया गया है कि बीते रोज ड्यूटी के दौरान वह शहीद हो गए। मनोज की शहादत की खबर जैसे ही उनके घर पहुंची तो परिवार में कोहराम मच गया। रविवार सुबह जैसे ही बीएसएफ के जवान शहीद मनोज का पार्थिव शरीर लेकर उनके घर पहुंचे तो मनोज के मासूम बेटे नैतिक ने सैल्यूट कर पिता को अपनी अंतिम सलाम किया। इस भावुक दृश्य को देखकर वहां मौजूद कोई भी शख्स अपनी आंखों से अश्रुओं की धारा नहीं रोक पाया। गमहीन माहौल में सैन्य सम्मान से अंत्येष्टि के साथ ही मां भारती का यह लाल सदा-सदा के लिए पंचतत्व में विलीन हो गया।