Haldwani news: मृतका के मायके वालों ने ससुरालियों पर लगाया दहेज के लिए हत्या का आरोप, ढाई साल के जुड़वां बच्चों के सिर से उठा मां का साया….
राज्य के नैनीताल जिले के हल्द्वानी तहसील क्षेत्र से दुखद खबर सामने आ रही है जहां व्यापारी नेता सचिन गुप्ता की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका का शव शनिवार को राजपुरा गली नंबर एक स्थित आवास में पंखे से लटका मिला। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस विभाग की टीम घटना के कारणों की जांच में जुट गई है। घटना से जहां मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं व्यापारी नेता की पत्नी की अकस्मात मौत की खबर से समूचे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। उधर दूसरी ओर मृतका के मायके वालों की ओर से ससुरालियों पर दहेज में दस लाख नहीं देने पर विवाहिता को मारने का आरोप लगाया है। मृतका के पिता की ओर से तहरीर पुलिस ने मृतका के पति संजय गुप्ता सहित परिवार के छः लोगों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
(Haldwani News)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: ब्लाक प्रमुख के देवर की संदिग्धावस्था में मौत, हत्या या हादसा? जांच में जुटी पुलिस
प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले की हल्द्वानी तहसील क्षेत्र के राजपुरा गली नंबर एक निवासी संजय गुप्ता प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर उपाध्यक्ष हैं। बताया गया है कि शनिवार को उनकी पत्नी क्षमा गुप्ता की संदिग्धावस्था में मौत हो गई। मृतका का शव पुलिस को उसके कमरे में पंखे से लटका हुआ मिला। परिजनों के मुताबिक सचिन का विवाह 19 फरवरी 2018 को बरेली के देवचरा बल्लिया निवासी राम रतन गुप्ता की पुत्री क्षमा के साथ हुआ था। ढाई साल पहले क्षमा ने जुड़वा बच्चों (बेटा-बेटी) को जन्म दिया था। क्षमा की अकस्मात मौत से इन दोनों मासूमों के सिर से मां का साया उठ गया है। उधर दूसरी ओर क्षमा की मौत की खबर पर उसके मायके वालों ने ससुरालियों पर दहेज के लिए बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि क्षमा ने फांसी नहीं लगाई है बल्कि उसे साजिश के तहत मारा गया है। इस संबंध में मृतका के पिता राम रतन की ओर से पुलिस को तहरीर सौंप दी गई है। जिसके आधार पर पुलिस ने मृतका क्षमा के पति सचिन गुप्ता, जेठ विपिन, वीरबाला, रामजीमल सहित छह लोगों के खिलाफ धारा 304बी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: आखिर क्या हो गया देवभूमि को! बेटे ने पिता की पीट-पीटकर की हत्या मां हुई अधमरी