उत्तराखण्ड में विजय संकल्प यात्रा के अंतिम दिन जमकर गरजे केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, कुमाऊं वासियों को हल्द्वानी-काठगोदाम-लालकुआं बाईपास (Haldwani Lalkuan Kathgodam Bypass) सहित दी कई बड़ी सौगातें…
उत्तराखडडझण्ड में भाजपा की विजय संकल्प यात्रा के अंतिम दिन खटीमा पहुंचे केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी न सिर्फ भाजपा सरकार की तारीफों के पुल बांधे बल्कि उन्होंने राज्य की जनता को भी कई सौगातें दीं। इस दौरान सभा स्थल से जनसभा को संबोधित करते हुए गडकरी ने कई सड़कों की घोषणा की। लम्बे समय से जनता की मांग को स्वीकार करते हुए कुमाऊं वासियों को बड़ी सौगाते देते हुए उन्होंने कहा कि हल्द्वानी-काठगोदाम-लालकुआं के बीच 2400 करोड़ की लागत से बाईपास बनेगा। इतना ही नहीं गडकरी ने खटीमा में रिंग रोड को भारतमाला प्रोजेक्ट में शामिल करने के साथ ही पीलीभीत-टनकपुर रोड पर बाईपास बनाने की भी घोषणा की।
(Haldwani Lalkuan Kathgodam Bypass) यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी से गंगोत्री तक ऑल वेदर रोड का काम फिर से होगा शुरू, सुप्रीम कोर्ट से भी मिली अनुमति
बता दें कि केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर के खटीमा में भाजपा की विजय संकल्प यात्रा की समापन रैली में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर विजय संकल्प यात्रा में राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक एवं अन्य गणमान्य नेता मौजूद थे। जनसभा को संबोधित करने से पूर्व गडकरी ने मुख्यमंत्री धामी के साथ खटीमा शहीद स्मारक पर उत्तराखंड राज्य आंदोलन के शहीदों को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।