Uttarakhand : एसएसबी की बीओपी निर्माण के लिए सरिया और सीमेंट लेकर जा रहा कैंटर दुर्घटनाग्रस्त (Canter Accident) चालक की मौत
राज्य (Uttarakhand) में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन राज्य के किसी ना किसी हिस्से से दर्दनाक सड़क हादसों की दुखद खबरें सामने आती रहती है। आज फिर राज्य के सीमांत जिले पिथौरागढ़ से दर्दनाक सड़क दुघर्टना की ऐसी ही एक दुखद खबर आ रही है जहां टनकपुर-जौलजीबी मोटर मार्ग पर एक कैंटर के काली नदी में समा जाने (Canter Accident) से कैंटर चालक की मौत हो गई। दुर्घटना का कारण सड़क का धंस जाना बताया गया है। बताया गया है कि हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने चालक को बचाने की हरसंभव कोशिश की परंतु उसने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड दिया। चालक की मौत की खबर से जहां मृतक के परिवार में कोहराम मच गया वहीं सड़क मार्ग की बदहाली से स्थानीय ग्रामीणों में भारी रोष है। स्थानीय लोगों का कहना है कि संकरी सड़क पर कई जगह गड्ढे होने से हमेशा दुर्घटनाओं का भय बना रहता है और कई बार दुर्घटना हुई भी है। परंतु बावजूद इसके सड़क को ठीक करने के लिए अभी तक कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: बाईकों की आमने-सामने भयंकर भिड़ंत में दो युवकों की दर्दनाक मौत
गौड़ीहाट का रहने वाला था मृतक चालक, मौत की खबर से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के पिथौरागढ़ जिले के नेपाल सीमा से सटे अमतड़ी में इन दिनों एसएसबी की बीओपी का निर्माण कार्य किया जा रहा है। बताया गया है कि बीते बुधवार को एक कैंटर वाहन संख्या यूके-05-सीए-1169 सरिया-सीमेंट लेकर अमतड़ी जा रहा था। बताया गया है कि जैसे ही कैंटर टनकपुर-जौलजीबी मोटर मार्ग पर चकद्वारी के पास पहुंचा तो एकाएक सड़क धंस गई। जिससे कैंटर दुर्घटनाग्रस्त होकर काली नदी में गिर गया जबकि कैंटर चालक छिटककर एक झाड़ी में अटक गया। हादसे की सूचना मिलने पर स्थानीय ग्रामीणों ने गम्भीर रूप से घायल कैंटर चालक को झाड़ी से बाहर निकालकर एक पिकप से पीपली तक पहुंचाया। जहां से उसे 108 की सहायता से जिला अस्पताल पिथौरागढ़ भिजवाया गया, परंतु अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही कैंटर चालक ने दम तोड दिया। मृतक चालक की पहचान गौड़ीहाट निवासी राजेंद्र सिंह पुत्र गोविंद सिंह के रूप में हुई है। हादसे में कैंटर चालक की मौत की खबर मिलने के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: दिल्ली से गांव बेटों की शादी का न्यौता देने आ रहे शेर सिंह की सड़क हादसे में मौत